आबूरोड शहर में बीती रात रोड पर बैठी गायों के गले में रिफलेक्टर बांधने के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। इसमें एक युवक घायल हो गया। घटना के बाद लोगों में रोष व्याप्त हो गया। समीपवर्ती आकराभट्टा के ग्रामीण आबूरोड शहर पुलिस थाना पहुंचे तथा दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करवाने की मांग की गई। इस मामले में आबूरोड नगर पालिका में कांग्रेस पार्षद कैलाश माली सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अब मामले में अग्रिम कार्रवाई माउंटआबू डीवाईएसपी पुष्पेंद्र वर्मा करेंगे।
इस मामले में आकराभट्टा पीएस आबूरोड सदर निवासी आकाश पुत्र पुखराज बंजारा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 18 सितंबर 2024 की रात को करीब 10.30 बजे वह रोहित पुत्र कपूर मेघवाल, अतुल पुत्र चंदूराम बंजारा, शैलेष सैनी पुत्र जयकरण सैनी, उमरनी निवासी शिवराज पुत्र महेन्द्र सिंह देवडा, तरतोली निवासी जयपान सिंह पुत्र विजेन्द्र सिंह राजपूत, भीमाना निवासी ध्रुवराज सिंह पुत्र जोत सिंह राजपूत, गायों की सुरक्षा के लिए केसरगंज आबूरोड में रिफलेक्टर बेल्ट आदि बांधने के लिए गए थे। वे सभी केसरगंज कॉलेज गेट रोड पर मेडिकल स्टोर के पास बैठी गायों के गले में रिफलेक्टर बेल्ट बांध रहे थे। उस दौरान वहां पर पार्षद कैलाश माली शराब के नशे में आया और उन सभी के साथ गाली गलौच करने लगा। उसने कहा कि यहां क्या कर रहे हो, गायों से इतना प्रेम है तो इन्हें अपने घर ले जाओ। इस पर उन सब लोगों ने कैलाश माली को समझाने का प्रयास किया लेकिन, वह नहीं माना और उनके साथ गाली गलौच व धक्का मुक्की करने लगा।
उसी दौरान उसने आवाज देकर अपने अन्य साथियों को वहां पर बुलाया। जिस पर उसके 5-6 अन्य साथी हाथों में लठ एवं सरिये लेकर आ गये और आते ही जान से मारने की नियत से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। कैलाश माली ने सरिये से रोहित पर ताबडतोड वॉर किए। इससे वह अधमरा होकर नीचे गिर गया। इसके बाद सभी हमलावर वहां से भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलने पर उनके अन्य दोस्त मौके पर पहुंचे तथा रोहित को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच माउंटआबू डीवाईएसपी पुष्पेंद्र वर्मा को भेज दी गई है।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर पहुंचे ग्रामीण
आरोपी नगरपालिका पार्षद कैलाश माली एवं अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आकराभट्टा के ग्रामीण गुरुवार दोपहर को आबूरोड शहर पुलिस थाना पहुंचे। उनके अब तक नहीं पकडे़ जाने पर रोष जताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।