टीकमगढ़ शहर के लवकुश नगर कॉलोनी में रहने वाले प्रदीप बजाज अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे, इस दौरान चोरों ने उनके घर के ताले तोड़ दिए। चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली में सब-इंस्पेक्टर नितेश जैन ने शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित लवकुश नगर कॉलोनी के निवासी प्रदीप बजाज अपने परिजनों के साथ खजुराहो में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जब वह बुधवार रात को लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और में चोरी हो चुकी थी। चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और ₹20,000 नकद चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह पीड़ित ने पुलिस कोतवाली पहुंचकर एक लिखित आवेदन दिया, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और संदेहियों से पूछताछ कर रही है।
चोरी का हब बनता टीकमगढ़ शहर
टीकमगढ़ शहर में चोरी की घटनाओं की बात करें, तो सबसे ज्यादा चोरी सिविल लाइन क्षेत्र में हो रही है। सिविल लाइन के गणेशपुरम कॉलोनी में एक दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन इनकी फाइलें कोतवाली में धूल खा रही हैं और एक भी मामले का खुलासा नहीं हुआ है। एक आर्मी जवान के घर से लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो गए थे, लेकिन पुलिस आज तक उस मामले का खुलासा नहीं कर पाई। सैनिक ने कोतवाली से लेकर पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगाई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।
मुख्य सड़क और पुराने बस स्टैंड पर भी दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस किसी भी मामले का खुलासा करने में नाकाम रही है। कई बार लोगों ने इन घटनाओं के खिलाफ आंदोलन भी किए, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। लवकुश नगर कॉलोनी में हुई इस ताजा चोरी के बाद चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। इसके साथ ही, बैंकों में भी बुजुर्गों के थैलों से कई बार रुपये चोरी हो चुके हैं, और सीसीटीवी होने के बावजूद पुलिस उन मामलों का खुलासा नहीं कर पाई है।