मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) बैतूल शाखा में दिनदहाड़े एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। महज 30 सेकंड में शातिर चोर बैंक से कियोस्क संचालक का कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बैग में दो लाख रुपये से ज्यादा नकद रखे थे। पूरी घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई है, जिसके आधार पर गंज थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3:10 बजे की है। CCTV फुटेज के अनुसार, एक युवक ग्राहक बनकर बैंक परिसर में दाखिल हुआ। कुछ मिनट तक वह कियोस्क संचालक सुनील यादव (निवासी टिकारी) के आसपास घूमता रहा। जैसे ही सुनील यादव एक महिला ग्राहक का KYC कराने टेबल से उठे, तभी आरोपी ने मौका पाकर टेबल के नीचे रखा बैग उठाया और तेजी से बाहर निकल गया। बाहर पहले से ही उसका साथी बाइक स्टार्ट करके इंतजार कर रहा था। दोनों आरोपी पलक झपकते ही बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें- MPPSC Topper: जिम्मेदारी के साथ थामा सपना, नवजात को गोद में लेकर दिया इंटरव्यू, मैहर की बेटी अब बनेंगी DSP
कियोस्क संचालक सुनील यादव के अनुसार, बैग में दिनभर की लेनदेन से जमा हुई 2 लाख से ज्यादा नकदी रखी हुई थी। जैसे ही उन्होंने बैग गायब देखा, बैंक परिसर में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी सुनील लाटा और गंज थाना प्रभारी नीरज पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बैंक और आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है।
टीआई नीरज पाल ने बताया कि PNB बैतूल शाखा में कियोस्क संचालक का बैग चोरी होने की सूचना मिली थी। बैग में नकद रुपये थे। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- MP News: सुप्रीम कोर्ट में होगा ओबीसी आरक्षण का रास्ता साफ, मध्य प्रदेश सरकार और याचिकाकर्ताओं में बनी सहमति