{"_id":"68c52f08ac398d5b310560fb","slug":"video-obc-sangharsh-samiti-will-organize-social-justice-rally-in-kangra-on-september-20-2025-09-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"धर्मशाला: ओबीसी संघर्ष समिति 20 सितंबर को कांगड़ा में करेगी सामाजिक न्याय रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धर्मशाला: ओबीसी संघर्ष समिति 20 सितंबर को कांगड़ा में करेगी सामाजिक न्याय रैली
ओबीसी संघर्ष समिति ने शनिवार को 20 सितंबर को जिला कांगड़ा में प्रस्तावित सामाजिक न्याय रैली के आयोजन को लेकर प्रेसवार्ता की। रैली नगर परिषद कांगड़ा के मैदान से शुरू होकर धर्मशाला के उपायुक्त कार्यालय तक निकाली जाएगी, जिसमें प्रदेशभर के ओबीसी वर्ग के सभी लोग भाग लेंगे। इस दौरान जिला उपायुक्त हेमराज बैरवा को ज्ञापन भी दिया जाएगा। रैली के माध्यम से वर्ग ने मांग उठाई जाएगी कि 93वें संविधान संशोधन को लागू नहीं किया गया है। इस कानून के माध्यम से ओबीसी वर्ग को शिक्षा और नौकरी में 27 फीसदी का आरक्षण दिया जाना था। समिति के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ काैंडल ने कहा कि संविधान के संशोधन के लागू न होने के कारण वर्ग विभिन्न सुविधाओं से वंचित है। इसके साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित अन्य सभी सरकारी विश्वविद्यालय में छात्रावास बनाने, आरटीआई एक्ट को सही से लागू करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि रैली के बाद मांगे पूरी तो प्रदेश स्तर का उग्र आंदोलन किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।