प्रदेश के बैतूल में शनिवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसा सामने आया। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी गोद में मौजूद सात माह का शिशु चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के बडोरा चौक पर 24 वर्षीय संगीता पति राजेंद्र कुमार पटेल, निवासी वास्तुपार्क बडोरा के साथ सात माह के बेटे ध्रुव को लेकर बाइक से डॉक्टर को दिखाकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला सड़क पर गिरकर ट्रक के पहिए की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों की सहायता से महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में महिला की गोद में रहा मासूम बाल-बाल बच गया, जबकि पति को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई।
ये भी पढ़ें: http://Shajapur News: पटरी टूटने से हुआ हादसा, दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, रेलवे की विशेषज्ञों की टीम रवाना
ट्रक चालक हिरासत में
जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के बडोरा चौक पर पीछे से आ रहे ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक पर पीछे बैठी महिला ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की गोद में मौजूद मासूम बच्चे को मामूली चोटें आई हैं और वह सुरक्षित है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम कर आगे की जांच की जा रही है।
सीसीटीवी में कैद भयावह हादसा—बडोरा चौक पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर- फोटो : credit