भिंड जिले के लहार क्षेत्र के सिकरी जागीर गांव से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां कुछ ग्रामीणों ने एक विशालकाय कछुए को बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया।हैरानी की बात यह है कि तड़पते जलीय जीव को बचाने की बजाय उसका मांस निकालकर गांव में दावत उड़ाई गई।
बीच सड़क पर तड़पता रहा कछुआ
कछुए को सड़क पर पटक कर कुल्हाड़ी से हमला करते का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिख रहा है कि कछुआ बार-बार अपने कवच में छुपाकर जान बचाने की कोशिश करता रहा। लेकिन कुछ लोग उसे सड़क पर पटक कर डंडे और कुल्हाड़ी से उसके ऊपर वार कर रहे हैं। जैसे ही उसने सिर बाहर निकाला, एक युवक ने कुल्हाड़ी से काट डाला। कछुए को मारने के बाद उसका मांस निकालकर ग्रामीणों ने सामूहिक भोज कर लिया।
कहां छिपे हैं कछुए के हत्यारे आरोपी?
वहीं, यह मामला देखते ही देखते लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। जलीय जीव प्रेमियों ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की। भिंड में कछुए को कुल्हाड़ी से काटकर उसका मांस खाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीनों आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में वन विभाग की टीम छापे मार रही है।
ये भी पढ़ें- Jabalpur Bank Robbery: पहले जेल में बने दोस्त, फिर बना बैंक डकैती का प्लान, अब मास्टरमाइंड ने उगले सारे राज
लगातार तलाशी अभियान जारी
वन अमले के मुताबिक, कछुए पर कुल्हाड़ी लला उर्फ पुतुआ पिता रतिराम बाल्मीकि ने चलाई थी। कछुए को पलट-पलटकर मारने में अंगद पिता भेवालाल बाल्मीकि ने लला की मदद की थी। घटना के समय उदय पिता मेवालाल बाल्मीकि भी मौजूद था। वन विभाग की टीम ने इन तीनों के घरों पर दबिश दी, लेकिन तब तक वे फरार हो गए थे। रेंजर बसंत शर्मा ने कहा कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान हो चुकी है। टीम गांव और आसपास के क्षेत्रों में लगातार तलाशी अभियान चला रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश में जल्द गिरेगी कई कलेक्टरों पर गाज, बदल सकते है कई बड़े पदों पर बैठे अफसर