भिंड के गोहद कस्बे के इटायली गेट के पास स्थित एक फर्नीचर व्यापारी की दुकान के ऊपर तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा फर्नीचर और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। इस हादसे में करीब 5 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार श्याम बिहारी पुत्र गजेंद्र सिंह राठौर, निवासी इटायली गेट क्षेत्र, फर्नीचर का व्यवसाय करते हैं। उनकी तीन मंजिला दुकान के ऊपर तीसरी मंजिल पर गोदाम बना हुआ है। घटना के समय व्यापारी श्याम बिहारी राठौर अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान एक सफाई कर्मचारी ने दुकान और गोदाम से धुआं निकलते देखा। पास लगे बिजली के खंभे पर भी फॉल्ट दिखाई देने पर उसने शोर मचाया।
शोर-शराबा सुनकर दुकान मालिक और उनके परिवार के लोग जाग गए। वहीं, राहगीरों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के चालक शाकिर खान, मजीद खान उर्फ पप्पन खान तथा हेल्पर गजेंद्र शर्मा, इबरार खान और आनंद पाथरे मौके पर पहुंचे और तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
ये भी पढ़ें- MP News: इस वन परिक्षेत्र में बाघिन की करंट से मौत, सघन जांच में जुटा विभाग; वन्यजीव सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल?
आग की सूचना मिलते ही नगर परिषद के सीएमओ सैयद रिहान अली जैदी ने मालनपुर, मेहगांव और मौ नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, हालांकि तब तक गोदाम में रखा अधिकांश फर्नीचर और अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो चुकी थी।
गौरतलब है कि लगभग एक वर्ष पूर्व भी व्यापारी श्याम बिहारी राठौर के एक अन्य गोदाम में आग लगने की घटना हो चुकी है, जिसमें उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि समय रहते आग पर काबू पा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया।