लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
सवर्ण समाज की महिलाओं को लेकर कथित आपत्तिजनक बयान पर मंत्री बिसाहूलाल की ओर से माफी मांगे जाने के बाद भी विवाद खत्म नहीं हुआ है। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उनकी कार का घेराव किया। उन्हें काले कपड़े दिखाए। इस दौरान भाजपा और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई। वही कांग्रेस ने तो उनसे इस्तीफा मांग लिया था। इस मामले को लेकर बिसाहूलाल सिंह ने शुक्रवार शाम को लिखित और वीडियो पर माफी मांग ली थी। उनका कहना था कि बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। वह तो कह रहे थे कि महिला-पुरुषों को बराबरी से काम करना चाहिए। इससे ही समाज की बेहतरी होगी।