{"_id":"67dd7daa0055da280104c8c4","slug":"a-conspiracy-to-spoil-the-atmosphere-by-creating-a-fake-id-to-take-revenge-was-revealed-burhanpur-news-c-1-1-noi1224-2749380-2025-03-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Burhanpur News: आरोपी बना फरियादी, बदला लेने फेक आईडी बनाकर रची माहौल खराब करने की साजिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Burhanpur News: आरोपी बना फरियादी, बदला लेने फेक आईडी बनाकर रची माहौल खराब करने की साजिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर Published by: बुरहानपुर ब्यूरो Updated Fri, 21 Mar 2025 10:04 PM IST
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर नगर में सोशल मीडिया पर फैली एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद उत्पन्न तनाव के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस घटना में पहले आरोपी बनाए गए नाबालिग युवक को अब पीड़ित घोषित किया गया है, जबकि उसकी फेक आईडी बनाकर शहर की शांति भंग करने वाले हैदराबाद निवासी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, नाबालिग युवक के साथ मारपीट करने के मामले में चार नामजद और 200 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया पोस्ट से उपजा विवाद
बता दें कि मंगलवार देर रात इंस्टाग्राम पर की गई एक विवादित पोस्ट को लेकर शहर में भारी हंगामा हुआ। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और थाने तक पहुंचे। पुलिस ने तत्काल समझाइश देकर भीड़ को शांत किया और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया गया था।
साइबर जांच में हुआ खुलासा
बुरहानपुर पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से जब गहन जांच की, तो पता चला कि नाबालिग युवक के नाम से फेक आईडी बनाई गई थी। इस साजिश को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि हैदराबाद में रहने वाला एक युवक था। दोनों युवकों के बीच पहले से कोई पुराना विवाद था, जिसके कारण बदला लेने की नीयत से आरोपी ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई। इसके बाद उसने हैदराबाद में अपनी बहन के घर से लॉगिन कर आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट कीं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया।
मारपीट और हंगामे में 200 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज
इस घटना के बाद भीड़ ने नाबालिग युवक के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए चार नामजद लोगों और 200 से अधिक अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच कर रही है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि इस पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, "शहर में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जिन लोगों ने भीड़ बनाकर मारपीट की और अशांति फैलाने की कोशिश की, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।