{"_id":"67dd31f9075e70435b06f738","slug":"video-people-troubled-by-anarchists-due-to-liquor-shop-near-school-in-shahjahanpur-2025-03-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : शाहजहांपुर में स्कूल के पास शराब की दुकान... अराजकतत्वों से लोग परेशान, सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : शाहजहांपुर में स्कूल के पास शराब की दुकान... अराजकतत्वों से लोग परेशान, सौंपा ज्ञापन
शाहजहांपुर में शोषित समाज मोर्चा और मोहल्ला शाहबाजनगर स्थित सैनिक कॉलोनी के लोगों ने शुक्रवार को डीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अपूर्वा को सौंपा। ज्ञापन में स्कूल के पास स्थित देशी शराब के ठेके को हटाने की मांग की गई। लोगों का आरोप था कि शराब की दुकान के बाहर शराबी अराजकता करते हैं। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि शाहबाजनगर रोड पर देशी शराब की दुकान है। शराब की दुकान पर सुबह से अराजकतत्त्व इकट्ठा हो जाते हैं और शराब पीकर हुड़दंग करते हैं। राहगीरों के साथ अशोभनीय और अपमानजनक हरकतें करते हैं। शराब की दुकान के पास ही एक स्कूल है। शराबियों से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को खतरा बना रहता है। यदि कोई मोहल्लेवासी इन उपद्रवियों को टोकता है तो ये लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। शराब की दुकान के बाहर दिनभर असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। ये आपस में भी लड़ाई झगड़ा व गाली गलौज करते रहते हैं। सबसे ज्यादा असुविधा महिलाओं व बच्चों को होती है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष इसहाक मोहम्मद, धर्म पाल सिंह, अनंत सिंह, सुब्हान, सलमान, वसी अहमद, असलम, मेहर जहां, गायत्री सिंह, जेबा, जन्नती बेगम, फरजाना, सपना सहित कई मोहल्लेवासी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।