Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shahdol News Rescue team found the bodies of brother-in-law and sister-in-law who drowned in Son river
{"_id":"67dc37c710b1bb11510daccb","slug":"rescue-team-found-the-bodies-of-brother-in-law-and-sister-in-law-who-drowned-in-son-river-the-body-of-the-young-man-was-found-after-11-hours-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2746439-2025-03-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: सोन नदी में डूबे जीजा-साली का शव रेस्क्यू टीम को मिला, 11 घंटे बाद मिली युवक की लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: सोन नदी में डूबे जीजा-साली का शव रेस्क्यू टीम को मिला, 11 घंटे बाद मिली युवक की लाश
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Thu, 20 Mar 2025 10:00 PM IST
शहडोल जिले में सोहागपुर थाना क्षेत्र के खेतौली स्थित सोन नदी के गहरे पानी में गायब हुए जीजा-साली की लाश खोज ली गई है। 20 वर्षीय युवती ईशा गुप्ता की लाश बुधवार देर शाम मिल गई थी, जबकि उसके जीजा सागर गुप्ता 40 वर्ष का शव गुरुवार तड़के मिल पाया।
ज्ञात हो कि होली की छुट्टी में अपने ससुराल शहडोल स्थित नरसराहा आए नागपुर महाराष्ट्र निवासी सागर गुप्ता बुधवार को अपनी साली ईशा गुप्ता एवं आठ अन्य रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने खितौली गांव में सोन नदी तट पर गए थे। नहाते समय जीजा-साली गहरे पानी में चले गए। वहां मौजूद लोगों द्वारा उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू प्रारंभ किया।
एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार की शाम से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और चार घंटे बाद ईशा की लाश शाम करीब आठ बजे मिली गई, जबकि उसके जीजा सागर का शव नहीं मिल पाया था, जिसको लेकर बुधवार की रात तकरीबन 10 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन एसडीआरएफ की टीम ने बंद कर दिया, और गुरुवार की सुबह 5 बजे से ही परिजनों के साथ पहुंची एसडीआरएफ की टीम में स्थानीय पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गुरुवार की सुबह सात बजे सागर गुप्ता का शव पानी से बाहर निकाला गया है।
बताया जा रहा है कि नदी में जहां पर दोनों गायब हुए वहां पानी के अंदर गड्ढों में खाई नुमा चट्टानें हैं, जहां दोनों के शव फंसे हुए थे। जानकारी के अनुसार, पोस्टमॉर्टम के बाद सागर का शव परिजन नागपुर ले गए, जबकि ईशा का अंतिम संस्कार शहडोल में ही किया गया। थाना प्रभारी सोहगपुर भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि दोनों शव को पानी से बाहर निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया था। मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।