{"_id":"67dbea46e1d9fc22660f0b78","slug":"video-district-kinnaur-congress-committee-expressed-condolences-on-the-death-of-chief-engineer-vimal-negi-2025-03-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत पर जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी ने व्यक्त किया शोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत पर जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी ने व्यक्त किया शोक
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत पर जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा को शांति और परिवार जनों को दुख सहने की क्षमता मिले। जिला प्रवक्ता कुलवंत नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि इस मामले में भाजपा राजनीतिक रोटियां सेखने का प्रयास किया है। जिला किन्नौर में भी इस मामले में राजनीति करने के साथ-साथ शिमला में भी इसी तरह भाजपा नेता सूरत नेगी राजनीति करने में तुले हुए थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी पर भाजपा नेता सूरत नेगी हमेशा आक्रामक रहे हैं, जो निंदनीय है। मंत्री जगत सिंह नेगी हमेशा जिला किन्नौर में चाहे प्राकृतिक आपदा हो, घटना हो या कोई और विपदा हमेशा किन्नौर के हर एक व्यक्ति के साथ खड़े रहे हैं और विमल नेगी मामले में भी मंत्री जगत सिंह नेगी पहले ही दिन से विमल नेगी के परिवार के संपर्क में थे और घुमारवीं और शिमला में पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक के संपर्क में रहे हैं। जैसे ही विमल नेगी का शव बरामद हुआ, वैसे ही भाजपा के लोगों द्वारा इसे राजनीतिक मोड़ देने का प्रयास किया और किन्नौर को छोड़ शिमला पहुंचे थे। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ मिलकर वहां बैठी भीड़ को बौखला कर राजनीतिक प्रारूप तैयार करने का प्रयास किया गया, परंतु यह नाकाम साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने समय रहते ही परिजनों की मांगों को सुनते हुए हरिकेश मीणा और देश राज को सस्पेंड किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाए, उस पर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्षा सरोज नेगी, पंचायत समिति अध्यक्षा ललिता पंचारस, कल्पा खंड अध्यक्षा बिमला देवी, राधा कृष्ण, देवीनर, प्रवीण, रोहित, चंद्र मोहन, राजेश, कमल, श्यामानंद, राज कुमार, विपल कांत, राकेश मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।