Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shahdol News Drugs found in Kalri Quarter three accused arrested action by Dhanpuri Police
{"_id":"67dc2867ec482bafed088baa","slug":"a-huge-cache-of-drugs-was-found-in-kalri-quarter-three-accused-were-arrested-dhanpuri-police-took-action-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2745558-2025-03-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: कालरी क्वॉर्टर में मिला नशीली दवाइयों का जखीरा, पकड़े गए तीन आरोपी, धनपुरी पुलिस की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: कालरी क्वॉर्टर में मिला नशीली दवाइयों का जखीरा, पकड़े गए तीन आरोपी, धनपुरी पुलिस की कार्रवाई
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Thu, 20 Mar 2025 10:54 PM IST
शहडोल जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में नशीली सामग्रियों का कारोबार करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 89 नग नशीला कफ सिरप बरामद किया है। कालरी क्वॉर्टर में छापामार कार्रवाई कर पुलिस में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशीली दवाइयां जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में पवन सोनी उर्फ पवनराज, रितेश कुमार एवं मो. जफर उर्फ राजाबाबू धनपुरी शामिल हैं। आरोपियों के विरुद्ध धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 मप्र ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी के अनुसार, धनपुरी थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रितेश सिंह व पवन सोनी नाम के व्यक्ति, बंगबार कालोनी में कालरी के क्वॉर्टर में अवैध रूप से नशीली दवाई कोरेक्स बिक्री करने हेतु रखे हैं। यदि तत्काल घेराबन्दी की जाए तो रितेश सिंह व पवन सोनी को रंगे हाथ कोरेक्स सहित पकड़ा जा सकता है। सूचना पर थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित कर बंगबार कालोनी कालरी क्वॉर्टर नं. एम/326 में घेराबन्दी कर दबिश दी गई।
कालोनी से करते थे बिक्री
मुखबिर के बताए अनुसार आरोपीगण पवन सोनी उर्फ पवनराज पिता फूलचन्द सोनी उम्र 27 साल निवासी क्वाटर नं. एम/37 बंगबार कालोनी तथा सिंह रितेश अरूण कुमार पिता अरूण कुमार उम्र 24 साल निवासी क्वॉर्टर नं. एम /395 बंगबार कालोनी थाना धनपुरी जिला शहडोल (मप्र) कालरी क्वॉर्टर में मिले। जब पुलिस द्वारा मकान की तलाशी ली गई तो वहां 84 नग कोडीन युक्त नशीली दवाई अनरेक्स कफ सिरफ बरामद हुई, जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत करीब 16 हजार तीन सौ 80 रुपये आंकी गयी है। मौके पर आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 84 नग कोरेक्स कफ सिरप, 2 नग वीवो कम्पनी के मोबाइल भी जब्त किये गये।
तस्कर का बताया नाम
दोनों गिरफ्तार आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा उक्त नशीली दवाई कोरेक्स मो. जफर उर्फ राजाबाबू निवासी धनपुरी से बिक्री करने हेतु खरीदकर लाना बताया गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मो. जफर उर्फ राजाबाबू की पता तलाश की गई, जो कब्रिस्तान रोड धनपुरी के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 5 नग नशीली दवाई कोरेक्स व एक नग मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसे जब्त किया गया।इस प्रकार कुल 89 नग आनरेक्स कफ सिरप, 3 नग मोबाइल फोन कुल कीमती 41380 रुपये का मसरूका जब्त किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूर्व में भी जा चुके हैं जेल
आरोपी पवन सोनी तथा मो. जफर उर्फ राजाबाबू पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामलो में जेल जा चुके है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो के साथ उप निरीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह, आरपी प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक राजा भइया बागरी, प्रधान आर गजेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, आरक्षक कोमल, अजय सिंह, सतवंत, महिला आरक्षक रूप कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।