Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Lawyers protest after the death of an elderly man in a road accident, Shahdol Rewa road jammed for 1 hour
{"_id":"67dbee533c6887ffa107217f","slug":"lawyers-protest-after-the-death-of-an-elderly-man-in-a-road-accident-shahdol-rewa-road-jammed-for-1-hour-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2744119-2025-03-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol: तहसील आए बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत के बाद वकीलों का प्रदर्शन, शहडोल-रीवा मार्ग पर एक घंटे लगा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol: तहसील आए बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत के बाद वकीलों का प्रदर्शन, शहडोल-रीवा मार्ग पर एक घंटे लगा जाम
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Thu, 20 Mar 2025 04:58 PM IST
शहडोल जिले में ब्यौहारी तहसील के सामने तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने दो लोगों को ठोकर मार दी, जिसमें एक बुजुर्ग की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वकीलों में गुस्सा फूट आया और वकील काफी संख्या में शहडोल रीवा मार्ग पर तहसील के सामने बैठकर धरना दिया। वकीलों की मांग थी कि तत्काल मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, एसडीएम भी मौके पर पहुंच वकीलों से चर्चा कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, तहसील कार्यालय के ठीक सामने एक तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने साइकिल सवार एवं पैदल जा रहे एक बुजुर्ग को ठोकर मार दी, जिसमें बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद तहसील एवं कोट के वकील मौके पर इकट्ठा हो गए और धरने में बीच सड़क बैठ गए है। धरने में बैठे एक वकील ने बताया कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही दिन-रात बनी रहती है। ब्यौहारी नगर में तहसील कार्यालय के साथ-साथ कई सारे कार्यालय सड़क पर हाइवे के बगल में मौजूद हैं और इस मार्ग पर एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है, जिसको लेकर हमारी मांग है कि तत्काल प्रशासन तहसील एवं कोट के साथ भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में ब्रेकर बनवाए।
शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग पर सड़क पर वकीलों का धरना एक घंटे से अधिक जारी था।जिससे शहडोल रीवा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई हैं। वहीं प्रशासन ने सड़क निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को मौके पर बुलवाकर तहसील के सामने ब्रेकर बनाने की बात कही है,और कार्य भी शुरू हो गया है, जिसके बाद वकीलों ने अपना विरोध खत्म किया।
पुलिस के अनुसार राम अवतार जायसवाल बुढ़वा के निवासी है।और वह तहसील जमीनी मामले को लेकर आए थे, तभी वह सड़क हादसे का शिकार हो गए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद नाराज वकीलों ने यह विरोध प्रदर्शन किया और स्पीड ब्रेकर की न्यायालय और तहसील के सामने बनाने की मांग रखी थी। ब्रेकर बनवाया जा रहा है मार्ग सुचारू रूप से शुरू हो गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।