{"_id":"67dd327f40123085e604b188","slug":"video-the-spraying-drone-proved-to-be-a-boon-for-the-farmers-of-baduhi-area-2025-03-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बड़ूही क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित हुआ स्प्रे करने वाला ड्रोन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बड़ूही क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित हुआ स्प्रे करने वाला ड्रोन
बड़ूही क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इफको के माध्यम से केंद्र सरकार ने किसानों को स्प्रे करने वाला ड्रोन मुफ्त में उपलब्ध कराया है, जिससे किसानों को काफी फायदा हुआ है। इस ड्रोन से पिछले एक साल में लगभग 1100 एकड़ ज़मीन पर कीटनाशक और उर्वरक का छिड़काव किया गया है, जो खेती के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है।चूरूडू से प्रवीण कुमार ड्रोन पायलट का कहना है की मुझे इफको के माध्यम से 15दिन की ड्रोन प्रशिक्षण गुड़गांव में दिया गया l प्रवीण ने बताया की अब टकारला चूरूडू हम्बोली बड़ूही बेहड जसवां ठठल कुठयाड़ी पंचायतो में सेंकड़ो किसान ड्रोन का लाभ ले चुके हैं इस ड्रोन का उपयोग करने से किसानों को कई लाभ हुए हैं, जैसे समय की बचत, उर्वरकों और कीटनाशकों का समान रूप से वितरण और मानव श्रम की आवश्यकता में कमी आई है। इसके अलावा, इससे फसल की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है और लागत में कमी आई है। चूरूडू की कृषि सोसाइटी हिमाचल में ड्रोन स्प्रे करने में नंबर वन पर है जिसने पूरे हिमाचल में ड्रोन के माध्यम से सबसे ज्यादा स्प्रे की है। चूरूडू के किसान व अम्ब ब्लॉक के उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर का कहना है केंद्र सरकार और इफको द्वारा किसानों के लिए किए गए इस प्रयास से क्षेत्र में खेती की उत्पादकता में वृद्धि हुई है, और किसान अब अधिक लाभ कमाने में सक्षम हैं। यह पहल भविष्य में और भी किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है, क्योंकि यह कृषि तकनीकी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।टकारला के किसान निर्मल सिंह का कहना है की यह तकनीक पहले हम विदेशों में देखते थे जो मोदी सरकार द्वारा हमारे क्षेत्र में उपलब्ध करके किसानों के सपनों को सरकार किया है क्षेत्र के किसानो ने मोदी सरकार व अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।