Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Bullet bike ran over an elderly man in Patna died watch video
{"_id":"67dd3d238f1c1f584a0945c0","slug":"video-bullet-bike-ran-over-an-elderly-man-in-patna-died-watch-video-2025-03-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"रफ्तार का कहर: ये है राजधानी पटना का हाल...बुलेट चालक बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर चढ़ाते हुए निकल गया, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रफ्तार का कहर: ये है राजधानी पटना का हाल...बुलेट चालक बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर चढ़ाते हुए निकल गया, देखें वीडियो
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: अरविंद कुमार Updated Fri, 21 Mar 2025 03:51 PM IST
राजधानी पटना में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां अति व्यस्त रोड पर एक बुलेट बाइक ने बुजुर्ग व्यक्ति को जोरदार ठोकर मार दी और बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर चढ़ाते हुए निकल गया, जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब 11 बजे की है। जब पैदल चल रहे बुजुर्ग व्यक्ति कदम कुआं थाना क्षेत्र स्थित बाकरगंज से पैदल जा रहा था। तभी पीछे से आ रही एक बुलेट बाइक ने पीछे से धक्का मारते हुए उसके ऊपर से निकालकर फरार हो गया, जिसमें पैदल चल रहे बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है।
वहीं, बुलेट बाइक तेजी से फरार हो गया है। हालांकि, कुछ लोग भाग रहे बुलेट का पीछा भी किए, लेकिन फरार हो गया। हालांकि, कुछ लोग मृत व्यक्ति को उठाकर साइड भी किए।
वहीं, स्थानीय लोगों ने कदम कुआं थाना और ठाकुरबारी मंदिर में स्थित ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी। तब मौके पर पुलिस आकर मृत बुजुर्ग व्यक्ति को उठाने लगे, तभी मृत बुजुर्ग के परिवार भी मौके पर पहुंच कर पीएमसीएच ले जाने लगे। लेकिन रास्ते से ही मृतक के परिवार ने मृत बुजुर्ग को अपने घर ले गए। वहीं, इस घटना की सारी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि, मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन घटना की तस्वीर देख कर दिल दहल सकता है।
इस मामले में पीएमसीएच टीओपी थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी। लेकिन मृत व्यक्ति पीएमसीएच नहीं आया है। हालांकि, किसी भी प्रकार का कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो बुलेट सवार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।