मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नयाखेडा में गुरुवार देर शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर विवाद हुआ। यहां शारदीय नवरात्रि के नवमी पर्व के चलते महिलाओं द्वारा उगाए ज्वारों और माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन जूलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों के अनुसार इस जुलूस पर दूसरे समुदाय के द्वारा पत्थरबाजी की गई। वहीं, बताया जा रहा है कि विसर्जन के चल समारोह में शामिल डीजे वाहन पर कोई आपत्तिजनक गाना बज रहा था। यह वाहन जब गांव की एक मस्जिद के सामने से गुजरा तब वहां मौजूद मुलतानी मुस्लिम समाज के लोगों ने डीजे पर बज रहे विवादित गाने पर आपत्ति लेते हुए उसे बंद करने की बात कही। इस दौरान जुलूस में शामिल युवा नाराज हो गए और दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया।कुछ ही देर में यह विवाद इतना बढ़ा कि बात पत्थरबाजी तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें-
IIIT के होस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या कर फेंकने के आरोप
इधर सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची और मामला शांत कराया, लेकिन वापस से पत्थरबाजी शुरू होने से बात बिगड़ गई। इस पत्थरबाजी में एक युवक को सिर में चोट भी लगी, जिसे तुरन्त उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इधर इस घटना से नाराज हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एफआईआर लिखे जाने और मुस्लिम पक्ष पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग करते हुए देर शाम नावरा पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए चौकी पेरिसर में ही धरना देकर भजन कीर्तन शुरू कर दिया।
इधर हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद पुलिस ने दुसरे पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में भी लिया है। वहीं शिकायतकर्ताओं के अनुसार दूसरे समुदाय के द्वारा की गई पत्थरबाजी के चलते विसर्जन के लिए ले जाई जा रही, माता की प्रतिमा भी खंडित हुई है। हालांकि मौके पर मौजूद नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि मूर्ति के खंडित होने की बात सामने नहीं आई है। पत्थरबाजी में एक युवक घायल हुआ है। हिन्दू संगठनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अऩ्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल मामला शांत है।