सवाई माधोपुर में रणथंभौर दुर्ग स्थित प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब आरती के दौरान करीब साढ़े छह फीट लंबा कोबरा सांप मंदिर के गर्भगृह तक पहुंच गया। सांप सीधे त्रिनेत्र गणेश की प्रतिमा के सामने जा पहुंचा, जिससे वहां मौजूद पुजारी और श्रद्धालु घबराकर इधर-उधर हट गए।
स्नेक कैचर ने संभाला मोर्चा
मंदिर ट्रस्ट की सूचना पर स्नेक कैचर आवेश शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा को सावधानीपूर्वक पकड़ा और सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। इसके बाद सांप को रणथंभौर के जंगलों में छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें- पुलिस हिरासत में मौत: डूंगरपुर में CI समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित, मंत्री और विधायक को किया अनसुना; धरना जारी
श्रद्धालुओं ने ली राहत की सांस
सांप के अचानक प्रकट होने से आरती का माहौल कुछ देर के लिए अस्त-व्यस्त हो गया था। लेकिन सफल रेस्क्यू के बाद पुजारियों और दर्शनार्थियों ने चैन की सांस ली।