जयपुर में बड़ी चौपड़ क्षेत्र स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास ज्वैलरी शॉप पर लूट और हत्या के प्रयास की वारदात को पुलिस ने महज सात घंटे में सुलझा लिया। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा (IPS) ने बताया कि इस वारदात को एक हिस्ट्रीशीटर और तीन अन्य आदतन अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया।
चाकू दिखाकर हमला, सामान लूटने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, घटना 29 सितंबर की शाम करीब 7:40 बजे की है। दो आरोपी चांदी का सामान खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद उनमें से एक अपने दो साथियों को भी ले आया। चारों ने दुकानदार को चाकू दिखाकर डराया और सामान लूटने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर आए लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उन पर भी हमला किया। भीड़ बढ़ती देख आरोपी सामान छोड़कर मौके से भाग निकले।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना पर माणकचौक थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर प्रथम) डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित (RPS) और सहायक पुलिस आयुक्त पियूष कविया (RPS) के निर्देशन में थानाधिकारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने वारदात स्थल से जुड़े 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से जानकारी जुटाकर एक घंटे में ही आरोपियों की पहचान कर ली।
यह भी पढ़ें- पुलिस हिरासत में मौत: डूंगरपुर में CI समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित, मंत्री और विधायक को किया अनसुना; धरना जारी
आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी। भागने के प्रयास में आरोपी ऊंचाई से कूदकर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों से चाकू और वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है।
आगे की जांच जारी
एफएसएल और एमओबी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्तगी परेड करवाई जाएगी। पुलिस ने बताया कि उनसे अन्य मामलों की भी गहन जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: NH 21 पर भीषण हादसा, पिकअप ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर; एक ही परिवार के नौ लोग घायल, सात गंभीर