Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Bihar Assembly Elections 2025: Final voter list..22,34,136 dead crocodiles found, total voters 47,77,487
{"_id":"68dcfb63b29671ac560f1e60","slug":"bihar-assembly-elections-2025-final-voter-list-22-34-136-dead-crocodiles-found-total-voters-47-77-487-2025-10-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Assembly Elections 2025: फाइनल वोटर लिस्ट में 22,34,136 पाए गए मृत मतदाता, कुल 47,77,487 मतदाता घटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Assembly Elections 2025: फाइनल वोटर लिस्ट में 22,34,136 पाए गए मृत मतदाता, कुल 47,77,487 मतदाता घटे
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Wed, 01 Oct 2025 03:29 PM IST
Link Copied
भारत निर्वाचन आयोग के तहत 24 जून 2025 को बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य यह तय करना था कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हों और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो। इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस प्रक्रिया में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें पुनरीक्षण की प्रक्रिया और सहयोग देने का अनुरोध किया। वहीं, जिला एवं विधानसभा स्तर पर भी सभी अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सहयोग सुनिश्चित किया। साथ ही मुख्य सचिव सहित सभी विभागों को इस पुनरीक्षण की जानकारी दी गई। आपको बता दें कि गणना प्रपत्रों का वितरण और कर्मियों का प्रशिक्षण 24 जून 2025 तक पूरा किया गया। राज्य में 7,89,69,844 निर्वाचकों के लिए प्रपत्र मुद्रित कर बीएलओ के माध्यम से वितरित किए गए। इस प्रक्रिया में 38 जिला निर्वाचन पदाधिकारी, 243 निर्वाचक निबंधक, 2,976 सहायक निबंधक, 77,895 बी.एल.ओ. और स्वयंसेवकों ने सक्रिय भाग लिया। कुल 7,24,05,756 गणना प्रपत्र प्राप्त हुए, जिसमें 16 लाख से अधिक आवेदन ऑनलाइन किए गए। विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान मतदाता जागरूकता के लिए अखिल भारतीय स्तर पर 246 समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किया गया, टीवी चैनल, रेडियो, दूरदर्शन, प्रेस सूचना ब्यूरो, ई रिक्शा, जागरूकता रथ, आउटडोर होर्डिंग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से व्यापक प्रचार किया गया। प्रारूप निर्वाचक सूची 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित की गई। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को हार्ड और सॉफ्ट दोनों प्रतियां उपलब्ध कराई गई और गणना प्रपत्र न देने वाले मतदाताओं की सूची भी साझा की गई। 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावा आपत्ति की अवधि में सभी प्रखंड और शहरी निकाय कार्यालयों में विशेष कैंप लगाए गए। दावा-आपत्ति के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने सुनवाई कर केवल उचित निर्णय लेने के बाद ही किसी मतदाता का नाम हटाया। इस पूरी प्रक्रिया के बाद 30 सितंबर 2025 को बिहार राज्य की अंतिम निर्वाचक सूची जारी की गई। अंतिम सूची के अनुसार, बिहार में कुल 7,41,92,357 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाता 3,92,07,804, महिलाएं 3,49,82,828 और थर्ड जेंडर 1,725 हैं। विशेष श्रेणियों में 85 वर्ष और उससे ऊपर आयु वर्ग के मतदाता 4,03,985, 18-19 वर्ष के युवा मतदाता 14,01,150 और दिव्यांग मतदाता 7,20,709 हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।