{"_id":"68dc1a327155fa5f54060b78","slug":"video-co-taught-lesson-to-young-man-who-was-showing-off-by-using-blue-light-and-hooter-2025-09-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: नीली बत्ती-हूटर लगाकर रौब झाड़ रहे युवक को सीओ ने सिखाया सबक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: नीली बत्ती-हूटर लगाकर रौब झाड़ रहे युवक को सीओ ने सिखाया सबक
कासगंज के पटियाली में कार पर नीली बत्ती और हूटर लगाकर रौब झाड़ना युवक को महंगा पड़ गया। सीओ ने कार को कोतवाली भेज कर सीज करा दिया। कार पर लाल रंग की नंबर प्लेट पर मानव अधिकार सुरक्षा संघ उत्तर प्रदेश प्रभारी लिखा था। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोमवार को एक कार नीली बत्ती लगाकर हूटर बजाती घूम रही थी। उस पर आगे लाल रंग की नंबर प्लेट लगी हुई थी, जिस पर मानव अधिकार सुरक्षा संघ उत्तर प्रदेश प्रभारी लिखा हुआ था। कार में सवार शख्स लोगों पर रौब झाड़ रहा था। इसी दौरान गुजर रहे सीओ संदीप वर्मा की नजर कार पर लगी नीली बत्ती और हूटर पर पड़ी। उन्होंने कार को रुकवा लिया। इस पर कार में सवार शख्स ने रौब दिखाने का प्रयास किया, लेकिन सीओ ने चंद मिनट में उसका सारा रौब उतार दिया। पूछताछ में कार सवार शख्स ने अपना नाम ओमपाल निवासी थाना गंजडुंडवारा गांव मस्तीपुर बताया। पुलिस को बुलाकर वाहन को कब्जे में दिलवा दिया। सीओ पटियाली संदीप वर्मा ने बताया कि कार को सीज कर दिया गया है। नीली या लाल बत्ती और हूटर का अवैध इस्तेमाल करना अपराध है। कार सवार शख्स को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।