{"_id":"68dbc948579d92dce007d89f","slug":"video-farmers-staged-a-sit-in-protest-after-the-purchase-of-millet-did-not-begin-2025-09-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी: अनाज मंडी तोशाम में आठ दिन बाद भी नहीं शुरू हुई बाजरा की खरीद, नाराज आढ़तियों ने दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी: अनाज मंडी तोशाम में आठ दिन बाद भी नहीं शुरू हुई बाजरा की खरीद, नाराज आढ़तियों ने दिया धरना
अनाज मंडी तोशाम में आठ दिन बाद भी बाजरे की सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से नाराज आढ़ति अनाज मंडी में धरने पर बैठ गए हैं। किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली मंडी में नहीं घुसने देने से किसानों ने ट्रॉली खड़ी कर तोशाम-सिवानी व तोशाम-जूई, बहल मार्ग पर जाम लगा दिया।
तोशाम अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान सुनील दलाल ने बताया कि सरकार अनाज मंडी में पड़े बाजरा की बोली नहीं लगा रही है, जिससे किसानों को बाजरा डालने के बाद भी पैसे खाते में नहीं जा रहे हैं। अनाज मंडी में बाजरा अधिक आने के कारण यहां बाजरा डलवाने की भी जगह सिमटती जा रही है। खराब मौसम होने की आशंका के कारण आढ़ति किसान का बाजरा नहीं ले सकते। गौरतलब है कि सरकार ने 23 सितंबर से बाजरा की खरीद शुरू कर दी थी, लेकिन आठ दिन बाद भी बाजरा की खरीद नहीं हुई है। प्रधान ने बताया कि अधिकारियों का कहना है कि नियमों के अनुसार गुणवत्ता में पास नहीं हो रहा है। मंडी में जिस बाजरा की ढेरी गुणवत्ता से पास होगी वहीं बाजरा लिया जाएगा अन्यथा रिजेक्ट कर दिया जाएगा। आढ़तियों का कहना है कि बाजरा गुणवत्ता में पूरा है जितना मंडी में बाजरा आएगा वो सारा खरीदना पड़ेगा नहीं तो हम किसान का बाजरा नहीं लेंगे। इसके चलते मंगलवार को सारे दिन आढ़तियों और एजेंसियों के बीच विवाद चलता रहा। मंगलवार को आढ़तियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर खरीद एजेंसी जल्द ही मंडी में आए बाजरे की खरीद नहीं की तो मंडी में पहुंचे किसानों के बाजरे को नहीं लेंगे और दो दिन बाद पूर्ण रूप से मंडी को बंद कर देंगे। मंडी एसोसिएशन प्रधान सुनील दलाल ने बताया कि बाजरा एजेंसी को 23 सितंबर से मंडी में पड़ा बाजरा पहले खरीदना पड़ेगा उसी के बाद आगे किसानों का बाजरा लिया जाएगा सुनील दलाल ने कहा कि मंडी में पड़ा बाजरा सही गुणवत्ता का है इसमें कोई कमी नहीं है एजेंसी कोई न कोई बहाना बनाकर बाजरा खरीदना नहीं चाहती। इस मौके पर मंडी के पूर्व प्रधान चेतन शर्मा, सुखबीर प्रधान संडवा, संदीप सरल,अनिल शर्मा, संदीप आलमपुर, हरीश श्योराण, कृष्ण आलमपुर, राजू सेठ, अनिल कालीरामण, विकास, प्रवीण सेठ, राखी आढ़ती मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।