Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Mahendragarh/Narnaul News
›
celebrations were held in Kanina after Rao Narendra Singh was appointed as the state president of the Congress party; party workers distributed sweets to mark the occasion In Mahendragarh
{"_id":"68db7805daca1f47100982ae","slug":"video-celebrations-were-held-in-kanina-after-rao-narendra-singh-was-appointed-as-the-state-president-of-the-congress-party-party-workers-distributed-sweets-to-mark-the-occasion-in-mahendragarh-2025-09-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"महेंद्रगढ़ में राव नरेंद्र सिंह को कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर कनीना में जश्न, कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महेंद्रगढ़ में राव नरेंद्र सिंह को कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर कनीना में जश्न, कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू
कांग्रेस की ओर से राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में कनीना शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस दौरान समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और ढोल की थाप के साथ खुशी का इजहार किया।
पूर्व चेयरमैन सुमेर सिंह ने कहा कि पार्टी के प्रति राव नरेंद्र सिंह का वर्षों का समर्पण और निरंतर संघर्ष को देखते हुए उन्हें प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दक्षिणी हरियाणा को इस बार प्रदेशाध्या की जिम्मेदारी मिलने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। आला कमाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राव नरेंद्र सिंह पार्टी को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे। समर्थकों ने भी खुशी जताते हुए कहा कि राव नरेंद्र सिंह हमेशा संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य करते रहे हैं।
उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी में नई ऊर्जा और दिशा का संचार होगा। इस मौके पर सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक रतन शर्मा, पूर्व पार्षद पंचम, प्रवक्ता रत्न सिंह, अभय सिंह, अरविंद सिंह, मनोज गाहड़ा, कर्ण सिंह करीरा, अश्विनी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अरुण, रामबिलास बेवल, नरेंद्र मित्तल, युवा महासचिव राजकुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।