अलवर शहर में नशे का कारोबार और सेवन खुलेआम चल रहा है और प्रशासन व पुलिस की अनदेखी पर अब सवाल उठने लगे हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपाल टॉकीज के पास रोजाना एक व्यक्ति ट्यूब पंचर में इस्तेमाल होने वाला सॉल्यूशन सूंघकर नशा करता नजर आता है। राहगीरों और स्थानीय लोगों के सामने हो रही यह गतिविधि प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा रही है।
‘उड़ता पंजाब’ जैसे हालात बनने की आशंका
स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे का यह चलन युवाओं में तेजी से फैल रहा है और उनकी सेहत पर गंभीर असर डाल रहा है। हालात यह हो गए हैं कि कई युवक आए दिन इस तरह के नशे का सेवन करने लगे हैं। लोगों को डर है कि अगर हालात पर काबू नहीं पाया गया तो अलवर भी ‘उड़ता पंजाब’ की तर्ज पर नशे की गिरफ्त में आ सकता है।
यह भी पढ़ें- Actor Veer Sharma Death: बेटों के शव देख सुध खो बैठी एक्ट्रेस मां, बोली- दोनों अभी उठकर करेंगे पढ़ाई और मस्ती
पुलिस को सूचना के बाद भी कार्रवाई नहीं
इलाके के लोगों का कहना है कि कई बार पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पुलिस और प्रशासन की चुप्पी से नशा करने वालों के हौसले बुलंद हैं। लोगों का कहना है कि यह न केवल युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है बल्कि समाज में गलत संदेश भी फैला रहा है।
सख्त कार्रवाई की मांग
स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि नशेड़ी और नशा सप्लाई करने वालों को पकड़कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: डूंगरपुर में युवक की मौत की अफवाह से तनाव, पुलिस की गाड़ी पर पथराव; दोवड़ा छावनी में तब्दील