{"_id":"68da77bec6b0701ad70667b1","slug":"video-anshika-murder-case-murder-weapon-recovered-on-the-indication-of-the-accused-2025-09-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"अंशिका हत्याकांड : हत्याआरोपी की निशानदेही पर मर्डर वेपन बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंशिका हत्याकांड : हत्याआरोपी की निशानदेही पर मर्डर वेपन बरामद
उपमंडल बंगाणा की पंचायत बैरियां में हुए बहुचर्चित अंशिका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या आरोपी प्रवेश कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मर्डर वेपन दोनों चाकू और रस्सी बरामद कर लिए हैं। बरामद हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि मामले में पुख्ता सबूत जुटाए जा सकें। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी प्रवेश ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि सबसे पहले उसने अंशिका का गला रस्सी से दबाकर हत्या की कोशिश की। आरोपी को लगा कि अंशिका की मौत हो गई है, लेकिन थोड़ी देर बाद वह होश में आ गई। इसके बाद आरोपी ने पास रखे चाकू से अंशिका का गला काटने का प्रयास किया, लेकिन वार पूरी तरह सफल नहीं हुआ। फिर उसने अपने साथ लाए दूसरे चाकू से गला काटकर वारदात को अंजाम दिया। फिर बाइक से पेट्रोल निकाल कर शव को आग के हवाले कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर लौटते समय भिंडला के पास घने जंगल में हथियार और रस्सी फेंक कर चला गया। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ले जाकर तलाशी ली और झाड़ियों से करीब 300 मीटर अंदर जाकर हथियार व रस्सी बरामद कर लिए। गौरतलब है कि अंशिका और आरोपी प्रवेश कुमार की पहले शादी हो चुकी थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बावजूद 24 सितंबर को दोनों की दोबारा शादी तय थी। शादी से एक दिन पहले यानी 23 सितंबर को अंशिका का शव घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मृतका की माता सुरेंद्रा देवी के बयान पर आरोपी प्रवेश और उसके चाचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने पहले आरोपी के चाचा को हिरासत में लिया और फिर मुख्य आरोपी प्रवेश कुमार को जम्मू से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान प्रवेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और हत्या की वजह शादी व पैसों का दबाव बताया। पुलिस की जांच के दौरान इससे पहले घटनास्थल से अंशिका का क्षतिग्रस्त मोबाइल, टूटी हुई सिम और चार टुकड़ों में बंटा फोन भी बरामद हो चुका है। अब आरोपी की निशानदेही पर रस्सी और दोनों चाकुओं की बरामदगी से मामले की जांच और मजबूत हो गई है। एएसपी सुरिंदर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि इस केस में हर एंगल से जांच की जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।