Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Neeraj Singh Bablu: CM Nitish Kumar's minister Neeraj Singh receives death threat | Bihar News
{"_id":"68dbc0f25ee3cf63ea0d93ae","slug":"neeraj-singh-bablu-cm-nitish-kumar-s-minister-neeraj-singh-receives-death-threat-bihar-news-2025-09-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Neeraj Singh Bablu: सीएम नीतीश के मंत्री नीरज सिंह बबलू को मिली जान से मारने की धमकी | Bihar News","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Neeraj Singh Bablu: सीएम नीतीश के मंत्री नीरज सिंह बबलू को मिली जान से मारने की धमकी | Bihar News
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Tue, 30 Sep 2025 05:07 PM IST
सूबे के पीएचईडी मंत्री सह सुपौल के छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसको लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के स्वअंकित बयान के आधार पर इसको लेकर थाना कांड संख्या 489/25 दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में बताया गया है कि 27 सितंबर की रात 12:50 बजे सदर थानाध्यक्ष ने अपना बयान दर्ज किया है। जिसमें 27 सितंबर की ही रात 12:30 बजे सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी मिलने की बात कही गई है। बताया गया है कि वायरल वीडियो में मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू के लिए आपत्तिजनक बातों के साथ गाली-गलौज की गई है। साथ ही वीडियो में मौजूद दो युवक मंत्री को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसको लेकर युवकों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 352 और 351 (3) तथा आईटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत केस दर्ज हुआ है। इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान पता चला है कि दोनों युवक अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इसमें यूट्यूबर अमन खान के घर पुलिस ने छापेमारी की। लेकिन, वहां केवल अमन का परिवार ही मौजूद था। बताया गया कि अमन और वीडियो में दिख रहा उसका दूसरा साथी भी चंडीगढ़ में रहता है। उसके यूट्यूब चैनल पर राजद के समर्थन में कई पोस्ट दिख रहे हैं। हालांकि, पुलिस कार्रवाई के बाद अमन ने अपना विवादित यूट्यूब पोस्ट हटा लिया है। सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि मामले में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। वहीं साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी गौरव गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही कार्रवाई शुरु कर दी गई है। एक युवक के घर छापेमारी भी की गई है। दूसरे युवक की पहचान के लिए भी प्रयास जारी है। बता दें कि पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू सुपौल के छातापुर से विधायक हैं। अररिया का नरपतगंज इलाका छातापुर से सटा हुआ है। ऐसे में पुलिस राजनीतिक बिंदु पर भी जांच में जुटी है। दरअसल, बीते दिनों मंत्री को जान से मारने की धमकी का वीडियो सामने आया था। वीडियो में मौजूद दो युवक मंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। वही इसी दौरान आपस में बातचीत करते युवक कहते दिखे कि “आप, लोगों की भीड़ में फंस जाएंगे, उसी दिन रगड़े जाएंगे।” वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई। मामला सामने आने के बाद मंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।