राजस्थान में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सोमवार को पुलिस मुख्यालय में महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश की सातों रेंज अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर के साथ जयपुर और जोधपुर कमिश्नरेट के कार्यों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने दर्ज मामलों, लंबित जांचों और अपराध नियंत्रण की नई रणनीतियों का ब्यौरा दिया। डीजीपी ने स्पष्ट कहा कि पुलिस की प्राथमिकता केवल अपराधों में कमी लाना नहीं, बल्कि केस निस्तारण की गुणवत्ता बढ़ाना और आमजन के प्रति संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करना है।
बैठक के दूसरे सत्र में आधुनिक पुलिसिंग और तकनीकी समावेशन पर चर्चा हुई। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दोषमुक्ति (Acquittal) के मामलों का विश्लेषण किया जाएगा, ताकि अनुसंधान में रह जाने वाली कमियों की पहचान कर उन्हें सुधारा जा सके।
इसी क्रम में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (ट्रैफिक) लता मनोज ने राज्य की यातायात व्यवस्था पर प्रस्तुति दी और दुर्घटनाओं को कम करने हेतु सख्त ट्रैफिक नियमों की पालना पर बल दिया। जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने लेन ड्राइविंग अनुशासन लागू करवाने के प्रयास साझा किए।
ये भी पढ़ें-Rajasthan News : नागौर पुलिस की अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 10 करोड़ के वाहन जब्त; तीन आरोपी गिरफ्तार
साइबर क्राइम ब्रांच की ओर से बढ़ते डिजिटल खतरों और न्यू क्रिमिनल लॉ के क्रियान्वयन पर जानकारी दी गई। आईजी एससीआरबी अजय लांबा, आईजी सतर्कता प्रफुल्ल कुमार और डीआईजी साइबर अपराध विकास शर्मा ने राष्ट्रीय डेटा प्रणालियों के साथ पुलिसिंग को जोड़ने की आवश्यकता पर विचार रखे। साइबर क्राइम ब्रांच की ओर से बढ़ते डिजिटल खतरों और न्यू क्रिमिनल लॉ के क्रियान्वयन से अवगत करवाया। आईजी एससीआरबी अजय लांबा, आईजी सतर्कता प्रफुल्ल कुमार तथा डीआईजी साइबर अपराध विकास शर्मा ने राष्ट्रीय डेटा प्रणालियों के साथ पुलिसिंग को जोड़ने की आवश्यकता पर बात रखी।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News : अनियंत्रित गाड़ी ने स्कूटी और बाइक सवार को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत; बच्चा गंभीर घायल