{"_id":"68db6924f084c9880b002960","slug":"video-in-the-student-union-elections-held-at-kumaon-university-candidates-won-all-the-posts-unopposed-2025-09-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nainital: निर्विरोध अध्यक्ष बने आशीष, छात्र महासंघ के सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन; शपथ दिलाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital: निर्विरोध अध्यक्ष बने आशीष, छात्र महासंघ के सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन; शपथ दिलाई
कुमाऊं विश्वविद्यालय में रविवार को हुए छात्र महासंघ के चुनाव हुए में सभी पदों पर प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत दर्ज की। सोमवार सुबह दस बजे से 12 बजे तक को हार्मिटेज भवन के महिला अध्ययन केंद्र में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, छात्रा उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र बिके। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन प्रकिया फिर पत्रों की जांच हुई। जांच में सभी प्रत्याशियों के दस्तावेज़ सही पाए गए। चुनाव अधिकारी प्रो. नीलू लोधियाल ने बताया कि छात्र महासंघ में अध्यक्ष पद पर डीएसबी परिसर नैनीताल के आशीष कबड़वाल, उपाध्यक्ष पद पर एमबीपीजी के रक्षित बिष्ट निर्विरोध निर्वाचित हुए। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर राजकीय महाविद्यालय गदरपुर की काजल, सचिव पद पर एनबीपीजी महाविद्यालय खटीमा के सचिन सिंह सामंत, उपसचिव पद पर राजकीय महाविद्यालय बाजपुर के पीयूष और कोषाध्यक्ष पद पर पीएनपीजी महाविद्यालय रामनगर के रोहित नेगी निर्विरोध चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिष्ठता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। चुनाव प्रकिया को सफल बनाने में प्रेक्षक प्रो. डीएस बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. अमित जोशी, डॉ. गगन दीप होती, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. आशीष तिवारी, प्रो. एचसीएस बिष्ट, डॉ. पीएस अधिकारी, डॉ. मनोज बिष्ट गुड्डू, डॉ. मोहित रौतेला, डॉ. महेश आर्या आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।