जयपुर हाईकोर्ट में जयपुर की निवासी पेशे से वकील एक महिला ने अपने साथी वकील और मुस्लिम नेता काशिफ जुबेरी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे ब्लैकमेल किया, नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया।
टोंक की कोतवाली थाना पुलिस ने यह मामला जीरो FIR के रूप में दर्ज कर जयपुर बजाज नगर थाने भेजा। पीड़िता वकील ने आरोप लगाया कि उसके पति से चल रहे विवाद का फायदा उठाकर आरोपी काशिफ उसके करीब आया। आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया और इस दौरान उसके अश्लील वीडियो भी बनाए। इन वीडियो का उपयोग करके आरोपी ने पीड़िता के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए रखा।
पीड़िता का आरोप है कि बाद में आरोपी ने उससे और उसके बच्चे से इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। इसके अलावा, आरोपी ने कई दस्तावेजों पर पीड़िता से हस्ताक्षर भी करवा लिए, जिससे पीड़िता को यह भी नहीं पता कि उसकी शादीशुदा जिंदगी का वर्तमान स्टेटस क्या है। उसे यह भी स्पष्ट नहीं कि वह सरकारी दस्तावेजों में हिन्दू है या मुस्लिम, या शादीशुदा है या नहीं।
यह भी पढ़ें- MP-राजस्थान में खांसी की दवा ले रही जान: सिरप पीने से सात बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लगाई रोक; जानें
पीड़िता ने बताया कि जब वह पूरे मामले पर काशिफ जुबेरी से बातचीत करने टोंक आई तो आरोपी ने उसे और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी पूर्व में AIMIM का नेता भी रह चुका है और शिकायत करने पर उसे लगातार धमकियां देता रहा। पीड़िता ने आरोपी पर पैसों के लेनदेन संबंधी आरोप भी लगाए हैं। पूरे मामले के बारे में टोंक कोतवाली थाना प्रभारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि जीरो FIR दर्ज कर इसे बजाज नगर थाने भेजा जाएगा।
धर्म परिवर्तन कराने के दबाव और लव जिहाद के बढ़ते मामलों की जानकारी मिलने पर भाजपा नेताओं ने भी कोतवाली पहुंचकर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक राजेश मीना ने कहा कि महिला जयपुर की निवासी हैं और उन्होंने अपनी लिखित शिकायत यहां दर्ज करवाई है। पुलिस ने कोतवाली थाने में जीरो FIR दर्ज कर इसे जयपुर भेज दिया है।