{"_id":"68dc1a13f0a01283b40dd1c5","slug":"video-police-pathshala-organised-in-mathura-2025-09-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: पुलिस की पाठशाला...एसपी सिटी बोले- जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: पुलिस की पाठशाला...एसपी सिटी बोले- जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं
जीवन में यदि सफल होना है तो इसका कोई शॉर्टकट नहीं है। इसके लिए ईमानदारी से पढ़ाई ही एकमात्र उपाय है। इंटरनेट के फायदे के साथ कई नुकसान भी हैं। जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का एकमात्र उपाय है। यह बात मंगलवार को प्रसाद पब्लिक स्कूल में अमर उजाला फाउंडेशन की पुलिस की पाठशाला में एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इंटरनेट का युग चल रहा है। इसके फायदे के साथ नुकसान भी हैं। वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती साइबर अपराध है। यह एक ऐसा अपराध है, जिसमें अपराधी दिखाई नहीं देता है और आपराधिक वारदात को अंजाम देकर छुप जाता है। इसे खोजना भी बड़ा मुश्किल होता है। बावजूद इसके पुलिस इससे निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अन्य अपराधों के मुकाबले साइबर अपराध तीन गुना अधिक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कक्षा 9वीं से ही विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई की नींव मजबूत करनी होगी। यदि ऐसा नहीं किया तो आगे चलकर उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। पढ़ाई का सबसे मजबूत आधार किताबों को पढ़ना है। उन्होंने कहा कि मोबाइल युग में बच्चे मैदानों में होने वाले खेलों से दूर हो चुके हैं। अब आउटडोर और इनडोर दोनों खेल मोबाइल में खेले जा रहे हैं। एशिया के कई ऐसे देश हैं जो कि इंटरनेट के कारण तरक्की कर रहे हैं, वहीं हम अभी वहां तक नहीं पहुंच पाए हैं। उन्होंने कहा कि आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जिसमें बच्चा अपन कॅरियर न बना सके। केवल हमें अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानना है। इसमें माता-पिता और शिक्षकों को भी ध्यान देना होगा। बच्चों को उनकी दिलचस्पी के अनुसार उसी क्षेत्र में मेहनत करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन अजय कुमार, रचना अग्रवाल, प्रधानाचार्य रेखा गुप्ता, उप प्रधानाचार्य शालिनी शर्मा, कोऑर्डिनेटर एलपी सिंह, उधम सिंह, सत्य प्रकाश, नीलम चौधरी, ब्रजेश सारस्वत और गुंजन सारस्वत आदि मौजूद रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।