मां की आराधना के बीच अचानक आकाशीय बिजली आफत बनकर आ गिरी। जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में मंगलवार की दोपहर पूजा-अर्चना कर रही महिलाओं और बच्चों पर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी। मंदिर परिसर में गिरी इस बिजली की चपेट में आने से आठ लोग झुलस गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लालपुर पड़री के कोरियान मोहल्ला स्थित देवी मंदिर में मंगलवार को कई महिलाएं और बच्चियां पूजा-पाठ कर रही थीं। आसमान में बादल उमड़े और अचानक गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। इसी बीच जोरदार धमाके के साथ मंदिर के पास आसमानी बिजली गिर गई। बिजली की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका कांप उठा।
ये भी पढ़ें: MP News: रावण दहन की अनोखी परंपरा, तीन दिन जलाया जाता है पुतला, हर दिन उमड़ता है जनसैलाब, जानें क्या है वजह
हादसे में घायल हुए लोगों में प्रीति यादव (14), राजापति (40), रिया गौतम (16), माया यादव (22), अर्चना (18), आंचल (16), स्वाति यादव (2) और अनिल (12) शामिल हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। इनमें से एक 40 वर्षीय राजापति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद पूरे लालपुर गांव में दहशत और मातम का माहौल है। लोग मंदिर में पूजा करने वालों को यूं बिजली की चपेट में आते देख सन्न रह गए। ग्रामीण अब घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे हैं।
आकाशीय बिजली से मातम- फोटो : credit
आकाशीय बिजली से मातम- फोटो : credit