Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
In the district-level cultural festival held in Charkhi Dadri, female students showcased the vibrant traditions of Haryana through their folk dances.
{"_id":"68dc9a5546021144b80659d7","slug":"video-in-the-district-level-cultural-festival-held-in-charkhi-dadri-female-students-showcased-the-vibrant-traditions-of-haryana-through-their-folk-dances-2025-10-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"चरखी-दादरी में जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में छात्राओं ने लोकनृत्य से बिखेरी हरियाणवी संस्कृति की छटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चरखी-दादरी में जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में छात्राओं ने लोकनृत्य से बिखेरी हरियाणवी संस्कृति की छटा
शहीद दलबीर सिंह मॉडल संस्कृति स्कूल में मंगलवार को शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पहले दिन कक्षा 5 से 8 वर्ग के लिए आयोजित जिलास्तरीय सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी चरखी दादरी धर्मेन्द्र चौधरी ने किया।
इस अवसर पर छात्राओं ने हरियाणवी समूह लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से हरियाणवी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। महोत्सव के लिए विद्यालय परिसर को पारंपरिक शैली में सजाया गया था।
रंग-बिरंगी झांकियों, आकर्षक रंगोली और सेल्फ़ी प्वाइंट्स ने समूचे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। प्रतिभागी छात्र-छात्राएं और टीम इंचार्ज इन आकर्षणों के साथ स्मृति चित्र खिंचवाते हुए नजर आए। कार्यक्रम का संचालन दो मंचों पर किया गया।
पहले मंच पर एकल और समूह नृत्य और दूसरे मंच पर रागनी और हरियाणवी स्किट प्रतियोगिताएं हुईं। नृत्य प्रस्तुतियों में छात्राओं ने जहा हरियाणवी संस्कृति की परंपरागत छवि को उजागर किया, वहीं सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता का संदेश भी दिया।
रागनी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने देशभक्ति की उमंग और राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत किए, जिनसे दर्शकों में जोश और उत्साह का संचार हुआ। स्किट प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों ने हंसी-ठिठोली के बीच पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता जैसे गंभीर विषयों पर संदेश दिए।
पहले दिन के समापन सत्र में जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र चौधरी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि के चेक और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और और अधिक मेहनत करने का संदेश दिया।
निर्णायक मंडल में डॉ. ऐवी शर्मा, डॉ. अलका शर्मा, पूजा और अनूप शामिल रहे। परिणामों की जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ. सतीश साहू ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में कन्या स्कूल चरखी दादरी ने शानदार प्रदर्शन किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।