Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
55-year-old married man was mistakenly listed as unmarried in the PPP database; his shock was immense when he received a call regarding his pension In Fatehabad
{"_id":"68dd0077d89d6893ad07ffa6","slug":"video-55-year-old-married-man-was-mistakenly-listed-as-unmarried-in-the-ppp-database-his-shock-was-immense-when-he-received-a-call-regarding-his-pension-in-fatehabad-2025-10-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद में पीपीपी में 55 साल के विवाहित को दिखाया अविवाहित, पेंशन के लिए फोन आया तो उड़े होश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद में पीपीपी में 55 साल के विवाहित को दिखाया अविवाहित, पेंशन के लिए फोन आया तो उड़े होश
सरकारी सिस्टम ने गांव बीघड़ निवासी 55 वर्षीय हरपाल सिंह को विवाहित से अविवाहित बना दिया है। अब खुद को विवाहित साबित करने के लिए हरपाल सिंह सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। अधिकारी हरपाल सिंह से विवाह प्रमाण पत्र मांग रहे है।
परिवार पहचान पत्र में अविवाहित होने का पता हरपाल सिंह का तब चला जब उसके पास जिला समाज कल्याण विभाग के पास फोन आया कि उसकी पेंशन लग चुकी है और दस्तावेज जमा करवा दें। हरपाल सिंह ने जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारियों का बताया कि वह तो विवाहित और उसके दो बच्चे है। उसे ऐसी पेेंशन की जरूरत नहीं है। इसके बाद 15 दिन से हरपाल एडीसी कार्यालय में चक्कर काट रहा है।
30 साल पहले हो चुकी है शादी
हरपाल सिंह ने बताया कि उसकी 30 साल पहले शादी हो चुकी है। एक बेटा और एक बेटी है। वर्ष 2021 में उसने पीपीपी आईडी बनवाई थी। इसको लेकर कभी दिक्कत नहीं आई। लेकिन अब फोन आया तो पता चला कि आईडी में उसे अविवाहित दिखा दिया गया है। इससे उसे मानसिक परेशानी हो रही है।
मामला संज्ञान में आया है, पोर्टल पर आपत्ति लगाने के लिए कहा गया है। पोर्टल पर मेरिज सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। हालांकि इसको लेकर उच्च अधिकारियों से राय ली जाएगी और समाधान का प्रयास किया जाएगा। - सुरेश कुमार, क्रीड, जिला संसाधन सूचना प्रबंधक।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।