{"_id":"68dcfd0d5fe3670a8401d5c9","slug":"video-slaughterer-arrested-in-hapur-police-encounter-injured-accused-admitted-to-hospital-2025-10-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"हापुड़ पुलिस मुठभेड़ में गोकश गिरफ्तार, घायल अवस्था में आरोपी अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हापुड़ पुलिस मुठभेड़ में गोकश गिरफ्तार, घायल अवस्था में आरोपी अस्पताल में भर्ती
हापुड़ के सिंभावली थाना पुलिस और बाइक सवार व्यक्ति की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने से बाइक सवार घायल हो गया। घायल आरोपी शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ गोकशी संबंधित कई संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात को सिंभावली पुलिस क्षेत्र में गस्त कर रह रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए एक संदिग्ध को देखकर पुलिस ने उसको रोका तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर में लग गई और वह घायल हो गया।
घायल आरोपी क्षेत्र के गांव वेट निवासी शाहरुख अली है। आरोपी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसके खिलाफ गोकशी समेत अन्य कई संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत है?। आरोपी के पास से एक तमंचा , एक रस्सी समेत अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।