{"_id":"697e34a307caa50f370aedee","slug":"fir-lodged-on-three-people-hapur-news-c-135-1-hpr1001-136458-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: धर्मपाल की मौत के मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: धर्मपाल की मौत के मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:28 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर जट्ट निवासी धर्मपाल की मौत के मामले में पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मृतक की पत्नी ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया था कि आरोपियों की प्रताड़ना से परेशान होकर उनके पति ने अपनी जान दी है। 29 जनवरी की सुबह धर्मपाल का शव गांव उपैड़ा स्थित बाग में आम के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला था।
कुछ लोगों पर प्रताड़ना से परेशान होकर गांव निवासी धर्मपाल सिंह द्वारा आत्महत्या करने का आरोप लगा है। 29 जनवरी की पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मृतक की पत्नी अंजु ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका गांव में करीब सौ वर्गगज का मकान बना हुआ है। इसमें वह अपने परिवार के साथ रह रही हैं। आरोप है कि गांव के ही सोनू, वीरेंद्र व कपिल रंजिश मानकर उनका मकान हड़पने के लिए उनके परिवार पर दबाव बनाते आ रहे हैं। आरोपी उनके पति धर्मपाल को प्रताड़ित करके डराते और धमकाते थे। इसके कारण उनके पति मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगे। महिला का आरोप है कि प्रताड़ना से परेशान होकर उनके पति ने आत्महत्या कर ली। 29 जनवरी की सुबह उनके पति धर्मपाल का शव गांव उपैड़ा स्थित बाग में आम के पेड़ से लटका हुआ मिला था। बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार की दोपहर थाने के सामने हाईवे पर धर्मपाल का शव रखकर जाम लगा दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजनों व ग्रामीण करीब 40 मिनट बाद शांत हुए और शव को लेकर गांव लौट गए थे।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर सोनू, वीरेंद्र व कपिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-- -- -
Trending Videos
कुछ लोगों पर प्रताड़ना से परेशान होकर गांव निवासी धर्मपाल सिंह द्वारा आत्महत्या करने का आरोप लगा है। 29 जनवरी की पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक की पत्नी अंजु ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका गांव में करीब सौ वर्गगज का मकान बना हुआ है। इसमें वह अपने परिवार के साथ रह रही हैं। आरोप है कि गांव के ही सोनू, वीरेंद्र व कपिल रंजिश मानकर उनका मकान हड़पने के लिए उनके परिवार पर दबाव बनाते आ रहे हैं। आरोपी उनके पति धर्मपाल को प्रताड़ित करके डराते और धमकाते थे। इसके कारण उनके पति मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगे। महिला का आरोप है कि प्रताड़ना से परेशान होकर उनके पति ने आत्महत्या कर ली। 29 जनवरी की सुबह उनके पति धर्मपाल का शव गांव उपैड़ा स्थित बाग में आम के पेड़ से लटका हुआ मिला था। बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार की दोपहर थाने के सामने हाईवे पर धर्मपाल का शव रखकर जाम लगा दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजनों व ग्रामीण करीब 40 मिनट बाद शांत हुए और शव को लेकर गांव लौट गए थे।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर सोनू, वीरेंद्र व कपिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
