{"_id":"697e346611cff6dd5d0382a6","slug":"rape-accused-arrest-hapur-news-c-135-1-hpr1001-136488-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धौलाना। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी की धौलाना पुलिस से शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि थाना प्रभारी मनीष चौहान पुलिस बल के साथ शुक्रवार की देर रात गांव पिपलेड़ा से भुडगढ़ी जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक युवक को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस टीम पर फायरिंग कर वह भागने का प्रयास करने लगा। जवाबी कार्रवाई में युवक गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने युवक के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया। आरोपी की पहचान आदिल निवासी मिर्जापुर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद हाल पता सांई सिटी कॉलोनी गांव पिपलेड़ा के रूप में हुई है। शुक्रवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर आरोपी फरार हो गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी।
Trending Videos
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि थाना प्रभारी मनीष चौहान पुलिस बल के साथ शुक्रवार की देर रात गांव पिपलेड़ा से भुडगढ़ी जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक युवक को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस टीम पर फायरिंग कर वह भागने का प्रयास करने लगा। जवाबी कार्रवाई में युवक गोली लगने से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने युवक के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया। आरोपी की पहचान आदिल निवासी मिर्जापुर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद हाल पता सांई सिटी कॉलोनी गांव पिपलेड़ा के रूप में हुई है। शुक्रवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर आरोपी फरार हो गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी।
