{"_id":"697e31c3d1a58fa3610393b3","slug":"police-arrest-two-accused-hapur-news-c-135-1-hpr1001-136479-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: पशु चोरी में फरार चल रहे दो चोर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: पशु चोरी में फरार चल रहे दो चोर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:15 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। थाना देहात पुलिस ने पशु चोरी के दो मामलों में फरार चल रहे दो चोरों को गिरफ्तार कर अवैध असलाह बरामद किया है।आरोपी गांव श्यामपुर व असरा से तीन पशु चोरी कर फरार हो गए थे।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार व उनकी टीम ने शाहवेज व कैफ निवासी गांव रतुपुरा थाना सिंभावली जिला हापुड़ को गांव श्यामपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी 16 जून 2025 को गांव असरा निवासी अनिल कुमार घेर में बंधी एक भैंस व दो वर्ष की कटिया को चोरी कर फरार हो गए थे। इसके बाद आरोपियों ने 24 जून की देर रात करीब 12 बजे गांव श्यामपुर निवासी राजकुमार के घेर को अपना निशाना बनाया। आरोपी यहां से एक भैंस को चोरी कर फरार हो गए थे। कई दिनों तक पशु न मिलने पर अनिल कुमार व राजकुमार ने थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Trending Videos
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार व उनकी टीम ने शाहवेज व कैफ निवासी गांव रतुपुरा थाना सिंभावली जिला हापुड़ को गांव श्यामपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी 16 जून 2025 को गांव असरा निवासी अनिल कुमार घेर में बंधी एक भैंस व दो वर्ष की कटिया को चोरी कर फरार हो गए थे। इसके बाद आरोपियों ने 24 जून की देर रात करीब 12 बजे गांव श्यामपुर निवासी राजकुमार के घेर को अपना निशाना बनाया। आरोपी यहां से एक भैंस को चोरी कर फरार हो गए थे। कई दिनों तक पशु न मिलने पर अनिल कुमार व राजकुमार ने थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
