मध्यप्रदेश के निमाड़ अंचल में लगातार अवैध हथियार तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के बुरहानपुर जिले का है, जहां एक बार फिर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवाओं को पकड़ा गया है, जिनके कब्जे से दो देसी पिस्टल बरामद की गई हैं। बता दें कि निमाड़ अंचल में पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है, जिसके तहत अवैध हथियारों के निर्माण से लेकर उनकी सप्लाई, बिक्री और खरीद तक में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, खकनार थाना पुलिस ने पांगरी रोड, माता नदी के पास घेराबंदी कर महाराष्ट्र के सोनाला निवासी दो तस्करों भावेश दामोदर (38) और विशाल बावरे (25)को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 40 और 70 हजार रुपये की कीमत की दो देसी पिस्टल के साथ ही एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। जानकारी के अनुसार, आरोपी विशाल पुराना हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ बुलढाणा, जलगांव और अमरावती में गंभीर मामले दर्ज हैं। बुरहानपुर एसपी के निर्देशन में वर्ष 2024 से अब तक अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े कुल 17 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 126 हथियार जब्त करते हुए 43 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें:
पूर्व प्रेमी का धोखा, ससुराल पक्ष का जुल्म, फिर नवविवाहिता ने चुनी मौत, 10 महीने जो झेला वो हिला देगा
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बुरहानपुर एएसपी अंतर सिंह कनेश ने बताया कि जिले में लगातार अवैध रूप से हथियार बनाने और उनकी तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच खकनार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति हथियार लेकर जाने वाले हैं। जिस पर थाना प्रभारी और उनकी टीम ने पांगरी फाटे के माता मंदिर के पास दबिश दी और वहां से मोटरसाइकिल सवार दो युवाओं को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से दो अवैध पिस्तौल बरामद हुईं।
ये भी पढ़ें:
बिहार गैंग ने लूटा 15 किलो सोना? इसका सरगना जेल में, यहीं से बनाता है योजना, कटनी में भी कर चुका है वारदात
आरोपी विशाल के रिकॉर्ड खंगालने पर उस पर महाराष्ट्र में कुल पांच मामले दर्ज मिले, जिनमें चार चोरी के और एक बलात्कार से जुड़ा मामला है। फिलहाल आरोपियों का रिमांड लेकर पूछताछ की गई है, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।