छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में एक युवक बाइक समेत नदी में बह गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना बेलाताल मार्ग पर स्थित भडार नदी पुल की है, पुल पर पानी का तेज बहाव होने के बाद भी बाइक सवार युवक उसे पार करने की कोशिश कर रहा था।
ये भी पढ़ें:
बिजली कंपनियों में 49 हजार से ज्यादा पदों की मंजूरी, सिंचाई जलकर पर ब्याज और जुर्माना राशि माफ
इस दौरान स्थानीय लोगों ने युवक को ऐसा न करने की चेतावनी भी दी, लेकिन उसने उनकी बात नहीं सुनी। जैसे ही वह पुल पर आगे बढ़ा, बाइक समेत तेज बहाव में बह गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
ये भी पढ़ें:
शिक्षा मंत्री के बंगले के बाहर निजी स्कूल संचालकों ने किया प्रदर्शन,बोले-स्कूलों में ताला लगाने की नौबत
लोगों का कहना है कि हादसे के बाद भी कई राहगीर और वाहन चालक जोखिम उठाकर नदी पार करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, इस घटना के बाद से पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि घटनास्थल पर न तो किसी प्रकार की चेतावनी दी गई है और न ही कोई सुरक्षात्मक व्यवस्था की गई है।