जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के नंदरई गांव में मंगलवार रात पुरानी रंजिश के चलते एक आदिवासी युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर सीएसपी अभिषेक तिवारी और पथरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, नंदरई गांव निवासी 27 वर्षीय रामरतन सौर मंगलवार रात एक भोज कार्यक्रम से लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही कुछ युवकों मुट्ठे, दत्तू, चंदू और मोहन आदिवासी ने उसे रास्ते में घेर लिया और लाठियों से हमला कर दिया। रामरतन के भाई गोपाल आदिवासी के मुताबिक, उसने जब भाई की चीखने की आवाज सुनी तो अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक कुछ और लोग भी वहां आ गए और हमलावरों ने मिलकर रामरतन को बेरहमी से पीटा।
पढ़ें: पाकिस्तानी नागरिको की रिपोर्ट पहुंची गृह मंत्रालय, ASP बोले- 'सुरक्षा के मद्देनजर होती है निगरानी'
गंभीर रूप से घायल रामरतन को परिजन पथरिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए। सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। परिजनों की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।