दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन गुल्ली चौराहे पर एक बुजुर्ग को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। बुजुर्ग कार के नीचे फंस गया और वाहन कुछ दूर तक घसीटता चला गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार को हाथों से उठाया और बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन गुल्ली चौराहे पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया। सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग कार के नीचे फंस गया और वाहन कुछ दूरी तक उसे घसीटता हुआ ले गया।
हादसे के तुरंत बाद कार चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन बुजुर्ग तब तक कार के नीचे फंसा हुआ था। घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय नागरिकों ने साहसिकता दिखाते हुए कार को हाथों से उठाकर बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि इस भीषण दिखने वाले हादसे में बुजुर्ग को केवल मामूली चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दृश्य अत्यंत भयावह था और जिसने भी देखा उसके मुंह से बस यही निकला—"जाको राखे साईंयां, मार सके न कोय।"
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार (क्रमांक एमपी 34 सीए 4005) के नीचे एक बुजुर्ग फंसा हुआ है और कार उसके ऊपर रुकी है। पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग तत्परता से कार को उठाकर बुजुर्ग को बाहर निकालते दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें; मध्य प्रदेश में कमजोर पड़ा सिस्टम,भारी बारिश से राहत, 23 जुलाई से फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर
जानकारी के अनुसार, कार स्टेशन चौराहे की ओर से तीन गुल्ली की तरफ मुड़ रही थी, तभी सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर लग गई। संतुलन खोते ही बुजुर्ग गिर गया और कार उसके ऊपर चढ़ गई। गनीमत रही कि चालक ने तुरंत ब्रेक लगाया और खुद भी सहायता के लिए बाहर आया। यदि कुछ पल की भी देरी होती तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। इस हादसे ने न केवल यातायात नियमों की अनदेखी को उजागर किया, बल्कि यह भी दिखाया कि समय पर जागरूकता और सहयोग से बड़ी दुर्घटनाओं को भी टाला जा सकता है।