दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के ग्राम चौरई में वीरांगना रानी दुर्गावती की जन्म जयंती के अवसर पर पांच अक्टूबर को मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटैल का आगमन हो रहा है। जहां वह एक करोड़ रुपये की लागत से बने मंदिर परिसर का लोकार्पण करेंगे। बुधवार को मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने कलेक्टर के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा आने वाले समय में महादेव घाट रौड़ में बिरसा मुंडा की मूर्ति एवं तेंदूखेड़ा क्षेत्र में अमर शहीद शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह की मूर्ति स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पांच अक्टूबर को राज्यपाल पटेल रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर पधार रहे हैं। उसी के संबंध में स्थल का निरीक्षण किया।
राज्यपाल के आगमन को लेकर सारी चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है और एक बड़ा कार्यक्रम चौरई बड़ादेव मंदिर में होने जा रहा है, जिसमें एक करोड़ रुपये की राशि से जो मंदिर परिसर बनकर तैयार हुआ है उसका लोकार्पण भी राज्यपाल करेंगे और रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर सिंग्रामपुर में माल्यार्पण भी करेंगे। मंत्री सिंह ने बड़ादेव मंदिर परिसर का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल, पार्किंग व्यवस्था, हेलीपैड व्यवस्था, एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बड़ा देव मंदिर आदिवासी समुदाय को समर्पित है। चौरई में आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं पहले यहां एक चबूतरे पर बड़ा देव का धार्मिक चिह्न था। वहीं पर अब विशाल मंदिर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें-
एमडी ड्रग तस्कर यासीन मछली का करीबी फैजान मछली गिरफ्तार, लेन-देन में सरेआम युवक पर चलाई थी गोली
इस दौरान कलेक्टर सुधीर कोचर, सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे, सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे, एडीशनल एसपी सुजीत सिंह भदौरिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। राज्यपाल पहली बार दमोह आ रहे हैं। इसलिए सिग्रामपुर के लोगों में काफी उत्साह है। उनके आगमन के लिए व्यवस्थाएं बनाने में प्रशासन के अधिकारी जुटे हैं।