दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत ग्राम विजयसागर में गुरुवार दोपहर बाढ़ग्रस्त पुल पर नहाते समय शराबी युवक बह गया था। उसका शव शुक्रवार को दो किमी दूर एक किसान के खेत में मिला। किसान ने शव देखा तो तत्काल जबेरा पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां शव मिला वहां जाने रास्ता नहीं था पुलिस ट्रैक्टर के सहारे घटना स्थल तक पहुंची।
जानकारी के अनुसार विजयसागर गांव में पुल पानी में पूरा डूबा हुआ था। गुरुवार दोपहर 25 वर्षीय नीलेश आदिवासी शराब के नशे में बाढ़ग्रस्त पुल पर नहाने चला गया। कुछ ही देर में वह पानी की धार में बह गया, जबकि वह तैरकर भी जानता था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने खोजबीन की जब सुराग नहीं लगा तब एसडीआर को जानकारी दी गई। एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर प्राची दुबे मौके पर पहुंची और नाव के सहारे टीम को पानी में भेजा, लेकिन शाम तक कोई सुराग नहीं लगा। पानी का बहाव काफी तेज था इसलिए अंदेशा लगाया जा रहा था युवक बहकर काफी दूर चला गया है।
ये भी पढ़ें-
सुप्रीम कोर्ट की टीम ने भोपाल में की सड़क सुरक्षा बैठक, न्यायमूर्ति बोले-हेलमेट-सीट बेल्ट को आदत बनाएं
शुक्रवार दोपहर दो किमी दूर
कांटी हार में किसान जब खेत पहुंचा तब उसे शव दिखा। जिसकी सूचना उसने सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन को दी। सांसद प्रतिनिधि ने जानकारी जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान को दी। खेत तक जाने कोई रास्ता नहीं था, इसलिए थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान पैदल खेत तक पहुंचे और पुलिसबल ट्रैक्टर के सहारे खेत में पहुंचा। पुलिस स्टाफ दुर्गम रास्ते से होते हुए नदी के किनारे से उस स्थान पर पहुंचा। शव को खेत से निकालने के बाद पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। पीएम के बाद शव परिजन के सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।