दतिया जिले के हाईवे पर शुक्रवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे का 23 सेकंड का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें पूरी घटना साफ तौर पर देखी जा सकती है। हादसा बड़ोंनकला तिराहे के पास टाटा वर्कशॉप के सामने हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑल्टो कार गोराघाट से उपराय गांव की ओर जा रही थी। कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी। इसी दौरान एक बछड़ा अचानक सड़क पार कर रहा था, जिससे कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई और फिर पलटकर वापस डिवाइडर से जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि बछड़ा करीब 20 फीट हवा में उछलकर 50 फीट दूर जाकर गिरा।
इस हादसे में 22 वर्षीय अमन साहू और 40 वर्षीय फिरोज खान की मौके पर ही मौत हो गई। अमन मूल रूप से मलक पहाड़ी गांव का निवासी था और वर्तमान में गोराघाट में रह रहा था, जबकि फिरोज खान गोराघाट के ही रहने वाले थे। दोनों किसी दोस्त से मिलने उपराय गांव जा रहे थे।
पढ़ें: नर्मदा नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूबे, दो को बचाया...एक की हुई मौत; पुलिस जांच में जुटी
CCTV फुटेज में यह भी देखा गया है कि ट्रक चालक को हादसे का कोई अंदाजा नहीं हुआ और वह बिना रुके आगे निकल गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे दोनों शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। टीआई कमल गोयल ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे को लेकर परिजन भी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।