Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rohtak News
›
In Rohtak, municipal corporation employees protested with black flags over their demands, handed over a memorandum of demands to DDPO Rajpal Chahal
{"_id":"68146f0c4ffb23e4270277db","slug":"video-in-rohtak-municipal-corporation-employees-protested-with-black-flags-over-their-demands-handed-over-a-memorandum-of-demands-to-ddpo-rajpal-chahal-2025-05-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"रोहतक में मांगों को लेकर नगर निगम कर्मियों ने किया काले झंडे लेकर प्रदर्शन, डीडीपीओ राजपाल चहल को सौंपा मांग पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक में मांगों को लेकर नगर निगम कर्मियों ने किया काले झंडे लेकर प्रदर्शन, डीडीपीओ राजपाल चहल को सौंपा मांग पत्र
रोहतक ब्यूरो
Updated Fri, 02 May 2025 12:36 PM IST
नगर पालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर शुक्रवार को नगर निगम के कर्मचारियों ने लघुसचिवालय के बाहर काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदेश सरकार को डीडीपीओ राजपाल चहल के माध्यम से मांग पत्र सौंपा। नगर निगम इकाई के प्रधान शंभू ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को पूरा करे, नहीं तो 20 मई को कुरुक्षेत्र स्थित मुख्यमंत्री नायब सैनी के आवास का घेराव करेंगे।
सुबह नगर निगम के कर्मचारी कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। साढ़े 11 बजे हाथों में काले झंडे लेकर प्रदर्शन करते हुए लघुसचिवालय के बाहर पहुंचे और सरकार के नाम डीसी धीरेंद्र खड़गटा को मांग पत्र देने की मांग की। इसके बाद डीडीपीओ नीचे और प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का मांग पत्र लेकर सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाने का भरोसा दिया। इसके बाद निगम कर्मचारी लौट गए।
पांच दिन रोहतक में नगर पालिका कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने कहा था कि 7 अगस्त 2024 को सरकार व नगर पालिका कर्मचारी संघ के बीच समझौता हुआ था। इसके बाद सरकार ने अभी तक उन मांगों को पूरा नहीं किया, जिन पर सहमति बनी थी। इसलिए नगर पालिका कर्मचारी संघ ने आंदोलन का निर्णय किया है।
इसके तहत दो मई को काले झंडे लेकर प्रदेश स्तर पर नगर निगम, नगर पालिका व नगर परिषदों में प्रदर्शन किया गया। साथ ही सरकार को मांग पत्र भेजा है। 13 व 14 मई को शहरों में उल्टा झाड़ू प्रदर्शन किया जाएग। 16 मई को एक दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल होगी। 20 मई को कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।