{"_id":"6852c844dca3ad32e20bcc0b","slug":"students-protested-against-the-incident-of-molestation-of-a-girl-student-in-amaltas-hospital-located-in-village-bangar-dewas-news-c-1-1-noi1389-3074212-2025-06-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dewas News: दुष्कर्म जैसे कृत्यों से बांगर शर्मसार, MBBS छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, छात्रों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas News: दुष्कर्म जैसे कृत्यों से बांगर शर्मसार, MBBS छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, छात्रों ने किया हंगामा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: देवास ब्यूरो Updated Thu, 19 Jun 2025 12:09 PM IST
बांगर स्थित अमलतास अस्पताल में दुष्कर्म और दुष्कर्म के प्रयास के मामले सामने आने के बाद हंगाम मचा हुआ है। एक दिन में घिनौने कृत्य के दो मामले उजागर होने से छात्र-छात्राओं में गुस्सा बना हुआ है। पहले मामले में तो एक अज्ञात व्यक्ति हॉस्टल में घुसकर छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश करता रहा। छात्रा ने अपनी सूझबूझ से किसी तरह अपने आप को बचाने में सफल रही। वही दूसरे मामले में अस्पताल के ही एक डॉक्टर ने जांच के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म को अंजाम दिया। दोनों की घटना उजागर होने के बाद विद्यार्थियों ने सड़क जाम कर हंगाकर दिया।
पहले मामले में तो अस्पताल में दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। छात्रओं को कहना है कि मंगलवार रात एमबीबीएस छात्रा के कमरे में एक बदमाश घुस आया। बदमाश डक्ट के रास्ते अंदर तक पहुंचा था। इस दौरान छात्रा सो रही थी। बदमाश ने छात्रा की गर्दन पर चाकू लगा दिया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। छात्रा की सहेलियों ने बताया कि बदमाश दस मिनट तक गलत हरकत करने की कोशिश करता रहा। तभी छात्रा ने समझदारी दिखते हुए पानी मांगा। जैसे ही आरोपी पानी लेने उठा छात्रा भाग निकली और शोर मचा दिया। इस दौरान आरोपी खिड़की के रास्ते भाग निकला। घटना की जानकारी के बाद पहुंची बीएनपी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
वहीं दूसरे मामल में अस्पताल के डॉक्टर पर ही नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोप है कि नाबालिग डेढ़ माह पहले डॉक्टर से माता-पिता के साथ मिली थी। डॉक्टर ने मंगलवार को उसे चेकअप और काउंसलिंग के बहाने बुलाया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है।
मामले को लेकर प्रबंधन का कहना है कि डॉक्टर रूपम जैन को बर्खास्त कर दिया गया है। डॉक्टर पर नाबालिग से दुष्कर्म मामला दर्ज किया गया है। डॉक्टर रूपम जैन पर नाबालिक से दुष्कर्म का आरोप है। पुलिस ने बी एन एस की धारा में मामला दर्ज किया है। बच्चे कुछ अलग घटना बता रहे हैं, इसको लेकर हम उनसे चर्चा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बीएनपी थाना पुलिस ने पकड़ा नकली नोट बनाने वाला गिरोह, 15.41 लाख बरामद, पांच गिरफ्तार
अस्पताल के सीईओ जगत रावत ने बताया कि डॉक्टर रूपम जैन को पांच जून को ही बर्खास्त कर दिया गया था। वहीं अब पूरे मामले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज हुआ है। अस्पताल की तरफ से भी
जांच में जो भी पुलिस को आवश्यकता होगी सहयोग किए जाने की बात की जा रही है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
घटना को लेकर अमलतास अस्पताल के छात्र-छात्राओं में नाराजगी देखी गई। अमलतास हॉस्पिटल में दुष्कर्म के प्रयास की घटना के मामले में जैसे ही सूचना छात्र-छात्राओं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो वह अमलतास अस्पताल पहुंचे। कार्यकर्ताओं यहां पर रोड पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने अमलतास अस्पताल की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।
तीन घंटे तक चलता रहा हंगामा
घटना के बाद बुधवार को यहां के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और विद्यार्थियों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। लापरवाही को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। यह घटनाक्रम करीब 2 से 3 घंटे तक चलता रहा, जिसके बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस पर भी लगे आरोप
छात्रों की ओर से एक ओर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था वहीं दूसरी ओर प्रशासन और पुलिस की ओर से छात्रों को समझाइश भी दी जा रही थी। इस दौरान कुछ छात्र उत्तेजित हो गए और बहसबाजी करने लगे। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि पुलिस और तहसीलदार द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। कुछ कार्यकर्ताओं के कपड़े फाड़ दिए हैं, जिससे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नाराज हो गए और कॉलेज परिसर के अंदर जमकर नारेबाजी करने लगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।