धार जिले की सादलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 2 लाख 27 हजार के सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। इस कार्रवाई को दो अलग-अलग पुलिस टीमों ने अंजाम दिया।
घटना 8 अगस्त की रात करीब 8 बजे की है, जब फरियादी लवेश कोहली अपने परिजनों के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। सादलपुर थाना अंतर्गत ग्राम खड़ी से बेरछा रोड के बीच अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पीछा कर उन्हें गिरा दिया। इसके बाद फालिये से हमला कर, सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें:
तिरंगे के लिए 35 साल में 7000 कार्यक्रम किए, युवाओं को नशे, मोबाइल से दूर किया
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और आरोपी विशाल ग्रेवाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों करण कटारा और श्रवण कटारा के साथ मिलकर वारदात करने की बात कबूल की। बाद में पुलिस ने दबिश देकर दोनों को भी पकड़ लिया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ अमझेरा, सादलपुर, राजगढ़ और गुजरात में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
थाना प्रभारी सादलपुर, डॉ. सविता चौधरी ने बताया कि टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरा लूटा हुआ माल बरामद किया। वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने कहा कि धार जिला पुलिस अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस अभियान में थाना सादलपुर पुलिस टीम सहित कई अधिकारियों और जवानों का अहम योगदान रहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि अपराधों पर अंकुश लगे और जिले की कानून-व्यवस्था बनी रहे।