धार जिले के कुक्षी थाना अंतर्गत निसरपुर क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक दंपति ने अपने दूधमुंहे बच्चे को पुल किनारे छोड़कर नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। घटना रात करीब 8:30 बजे निसरपुर स्थित नर्मदा पुल पर हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने बच्ची को तुरंत सुरक्षित अपने संरक्षण में लेकर प्रशासन को सूचना दी। फिलहाल बच्ची को बड़वानी अस्पताल भेजा गया है। घटना से पहले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पति गले में दुपट्टा डाले एक होटल से पानी की बोतल खरीदता दिख रहा है, जबकि पत्नी और बच्ची बाहर खड़ी हैं।
ये भी पढ़ें:
जनसुरक्षा के लिये अब डायल 112 होगी एकल एजेंसी आधारित सेवा,लोकेशन ट्रैकिंग से 16 मिनट में पहुंचेगी मदद
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दंपति गुजरात से बस से उतरने के बाद पैदल नर्मदा पुल तक पहुंचे थे। नदी में तेज बहाव के कारण उनकी तलाश बेहद कठिन हो गई है। सूचना मिलते ही गोताखोर और प्रशासनिक दल मौके पर पहुंच गए, जबकि मंगलवार सुबह SDRF की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। फिलहाल दंपति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश में है कि किन हालात में दंपति ने इतना बड़ा कदम उठाया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।