बड़वानी और धार जिलों को जोड़ने वाले कसरावद पुल पर सोमवार रात हुए दर्दनाक घटनाक्रम में नर्मदा नदी में छलांग लगाने वाले दंपति की पहचान 18 घंटे बाद हो पाई। निसरपुर पुलिस के अनुसार, मृतका जागृति बडोले और लापता निलेश बडोले, बड़वानी जिले के रहने वाले हैं। दोनों ने पुल पर अपनी दो माह की बच्ची को छोड़कर नदी में छलांग लगा दी थी। मंगलवार सुबह जागृति का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए निसरपुर भेजा गया, जबकि निलेश की तलाश अब भी जारी है।
यह भी पढ़ें- अर्चना तिवारी: लापता बहन को ढूंढ़ने इटारसी पहुंचे भाई; रेलवे स्टेशन पर खंगाले CCTV फुटेज; जानें क्या मिला?
घटना के समय बच्ची को बचाने में जुटे समाजसेवी
सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे घटना के समय समाजसेवी अजीत जैन वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने पुल पर बच्ची को देखा और तुरंत सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया। इसके बाद उन्होंने प्रशासन को सूचना दी। बच्चे को बड़वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर है।
शादी को हुए दो साल, परिवार को नहीं मालूम कारण
निलेश की चचेरी बहन ममता चौहान ने बताया कि निलेश राजपुर तहसील के ग्राम बोदरा निवासी शिवराम बडोले का इकलौता बेटा है। उसकी शादी करीब दो साल पहले जागृति से हुई थी। सोमवार दोपहर निलेश अपनी पत्नी और बच्ची के साथ सूरत में मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। लेकिन शाम होते-होते यह दर्दनाक घटना हो गई। फिलहाल परिवार को यह नहीं पता कि दंपति ने यह कदम क्यों उठाया।
यह भी पढ़ें- Damoh News: लव जिहाद मामले में नया मोड़, युवती ने वीडियो जारी कर कहा- मैं अपनी मर्जी से गई और शादी की
पुलिस जुटी कारणों की तलाश में
निसरपुर पुलिस चौकी प्रभारी रवि वास्कले और उनकी टीम घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि निलेश की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।