डिंडौरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया तिराहे के पास रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार 23 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद डिंडौरी से मड़ियारास गांव लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन में दहेज का सामान भी रखा था और उसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे सवार थे। सिमरिया तिराहे के पास पहुंचते ही वाहन की रफ्तार अनियंत्रित हो गई और वह पलट गया। हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे, जिससे सभी घायलों को जिला अस्पताल डिंडौरी पहुंचाया गया। हादसे में घायल कई महिलाओं और बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।
ये भी पढ़ें:
सड़क पर संबंध, जेल में नेताजी, ब्लैकमेल-वायरल वीडियो से लेकर गिरफ्तारी तक की कहानी; वो आठ मिनट पड़े भारी
पुलिस ने की जांच शुरू, पिकअप जब्त
घटना की जानकारी मिलते ही डिंडौरी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर थाने में अभिरक्षा में रखा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वाहन तेज रफ्तार में था, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। पुलिस द्वारा पीड़ित परिवारों से संपर्क कर बयान दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि हादसे की पूरी परिस्थितियों का पता लगाया जा सके।
ये भी पढ़ें:
नेता ने सड़क पर संबंध बनाए, NHAI कर्मचारी पहुंचे, फिर चला लेन-देन का खेल; वायरल अश्लील वीडियो की असल कहानी
प्रशासन ने दिया सहायता का भरोसा
हादसे के बाद से मड़ियारास गांव में चिंता का माहौल है। परिजन जिला अस्पताल में अपनों की कुशलता की खबर पाने के लिए परेशान हैं। जिला प्रशासन की ओर से घायलों के इलाज और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की बात कही गई है।